ETV Bharat / state

गिरिडीह के पुलिस लाइन में जवान ने की आत्महत्या, अफसरों ने ली घटना की जानकारी

policeman committed suicide by hanging
राजू एक्का
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 9:35 AM IST

Updated : Nov 18, 2020, 6:38 PM IST

09:25 October 29

पुलिस लाइन में जवान ने लगाई फांसी, बिहार चुनाव में लगी थी ड्यूटी

देखें पूरी खबर

गिरिडीहः गुरुवार को जिले के पपरवाटांड़ स्थित न्यू पुलिस लाइन परिसर में स्थित क्वार्टर नंबर-4 में पचंबा थाने में पदस्थापित जिला बल के जवान राजू एक्का (34) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. क्वार्टर में राजू अपनी पत्नी प्रतिमा टोप्पो, मां, एक बेटी के साथ रहते थे. मामले की सूचना पर दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी रविंद्र कुमार सिन्हा, डीएसपी मुख्यालय-2 बिनोद रवानी, मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर, नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी, पचंबा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह समेत अन्य अधिकारी पहुंचे. दंडाधिकारी की मौजूदगी में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

पुलिस अफसरों ने किया घटनास्थल का मुआयना
हजारीबाग जिले के बरही थाना इलाके के कुण्डवा निवासी बंधन उरांव का पुत्र राजू एक्का अपने परिवार के साथ न्यू पुलिस लाइन के क्वार्टर में रहता था. पचंबा थाना में पदस्थापित इस जवान की प्रतिनियुक्ति बिहार चुनाव के लिए की गई थी. अभी उसे ड्यूटी के लिए बिहार जाना था. गुरुवार की सुबह जब घर के सभी सदस्य नित्य क्रिया में लगे हुए थे. इसी दौरान उन्होंने एक कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और फांसी लगा ली. परिजनों ने मामले की सूचना तुरंत ही आलाधिकारियों को दी. जानकारी पर मुफस्सिल थाना प्रभारी आरएम ठाकुर, नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी और पचंबा थाना प्रभारी मुकेश दयाल पहुंचे. इसके बाद अंचलाधिकारी और डीएसपी भी पहुंचे.

इसे भी पढ़ें-  12 DSP का हुआ था तबादला, 6 दिन बाद जारी हुआ मूवमेंट आर्डर

घर में रहते थे उदास 
घटना को लेकर अंचलाधिकारी रविंद्र कुमार सिन्हा ने मृतक की पत्नी से कारण की जानकारी ली. पत्नी ने सीओ को बताया कि उनके पति पिछले 6-7 महीने से काफी उदास रहते थे. काफी पूछने पर भी कुछ बताते नहीं थे. उनके मन में क्या चल रहा था इसकी जानकारी भी कभी नहीं दी. इसके साथ ही कहा कि बिहार चुनाव की ड्यूटी में जाने की तैयारी भी की गई थी तभी यह हादसा हो गया. राजू के सहकर्मियों ने बताया कि राजू पूरे अनुशासन के साथ ड्यूटी करते थे.इसके साथ ही बताया कि अपने सहकर्मियों से भी इसके अच्छे संबंध थे. 

09:25 October 29

पुलिस लाइन में जवान ने लगाई फांसी, बिहार चुनाव में लगी थी ड्यूटी

देखें पूरी खबर

गिरिडीहः गुरुवार को जिले के पपरवाटांड़ स्थित न्यू पुलिस लाइन परिसर में स्थित क्वार्टर नंबर-4 में पचंबा थाने में पदस्थापित जिला बल के जवान राजू एक्का (34) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. क्वार्टर में राजू अपनी पत्नी प्रतिमा टोप्पो, मां, एक बेटी के साथ रहते थे. मामले की सूचना पर दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी रविंद्र कुमार सिन्हा, डीएसपी मुख्यालय-2 बिनोद रवानी, मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर, नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी, पचंबा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह समेत अन्य अधिकारी पहुंचे. दंडाधिकारी की मौजूदगी में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

पुलिस अफसरों ने किया घटनास्थल का मुआयना
हजारीबाग जिले के बरही थाना इलाके के कुण्डवा निवासी बंधन उरांव का पुत्र राजू एक्का अपने परिवार के साथ न्यू पुलिस लाइन के क्वार्टर में रहता था. पचंबा थाना में पदस्थापित इस जवान की प्रतिनियुक्ति बिहार चुनाव के लिए की गई थी. अभी उसे ड्यूटी के लिए बिहार जाना था. गुरुवार की सुबह जब घर के सभी सदस्य नित्य क्रिया में लगे हुए थे. इसी दौरान उन्होंने एक कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और फांसी लगा ली. परिजनों ने मामले की सूचना तुरंत ही आलाधिकारियों को दी. जानकारी पर मुफस्सिल थाना प्रभारी आरएम ठाकुर, नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी और पचंबा थाना प्रभारी मुकेश दयाल पहुंचे. इसके बाद अंचलाधिकारी और डीएसपी भी पहुंचे.

इसे भी पढ़ें-  12 DSP का हुआ था तबादला, 6 दिन बाद जारी हुआ मूवमेंट आर्डर

घर में रहते थे उदास 
घटना को लेकर अंचलाधिकारी रविंद्र कुमार सिन्हा ने मृतक की पत्नी से कारण की जानकारी ली. पत्नी ने सीओ को बताया कि उनके पति पिछले 6-7 महीने से काफी उदास रहते थे. काफी पूछने पर भी कुछ बताते नहीं थे. उनके मन में क्या चल रहा था इसकी जानकारी भी कभी नहीं दी. इसके साथ ही कहा कि बिहार चुनाव की ड्यूटी में जाने की तैयारी भी की गई थी तभी यह हादसा हो गया. राजू के सहकर्मियों ने बताया कि राजू पूरे अनुशासन के साथ ड्यूटी करते थे.इसके साथ ही बताया कि अपने सहकर्मियों से भी इसके अच्छे संबंध थे. 

Last Updated : Nov 18, 2020, 6:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.