गिरिडीहः पुलिस के डर से साइबर अपराधी जंगल - पहाड़ में छिपकर क्राइम कर रहे हैं. हालांकि इस दौरान भी गिरिडीह पुलिस मौके पर पहुंच रही है. अभी हाल के दिनों में तीन चार कार्रवाई पुलिस ने की हैं, उसमें अपराधियों को नदी के किनारे, पहाड़ और जंगल से पकड़ा गया है. मंगलवार को जिन 9 लोगों को साइबर अपराध करते पकड़ा गया वे लोग उग्रवाद प्रभावित इलाके के जंगल में छिप कर ठगी कर रहे थे.
गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि साइबर अपराधियों को निरंतर पकड़ा जा रहा है. पिछले 110 दिनों में 97 अपराधी को पकड़ा गया है. इनमें से 50 अपराधियों को प्रतिबिम्ब पोर्टल के सहयोग से पकड़ा गया है. एसपी ने कहा कि साइबर अपराधी कहीं भी छिपे रहे पकड़े जाएंगे. उन्होंने कहा कि मंगलवार को अपराधी जंगल में छिपे थे, उन्हें योजनाबद्ध तरीके से पकड़ा गया.
एसपी ने बताया कि इससे पहले बराकर नदी को क्रॉस कर भाग रहे अपराधी को पकड़ा गया था. इस बार जंगल में अपराधियों को पकड़ने के दौरान पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. बताया कि अपराधियों की खोज करने के दौरान जब डीएसपी संदीप की टीम जंगल के अंदर पहुंची तो कुछ पता नहीं चल रहा था. टीम वापस लौटने की तैयारी कर रही थी तभी एक बाइक पर तीन लोग आते दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे. इन्हें पकड़ा गया, पूछताछ हुई तो पता चला कि जंगल के अंदर बकायदा कॉल सेंटर चलाकर लोगों को ठगने का काम किया जा रहा है. जिसके बाद सभी की गिरफ्तारी हुई.
ये भी पढ़ेंः
भागते-भागते थक गये अपराधी, जख्मी जवान ने ऐसे दबोचा, देखिए गिरफ्तारी का वीडियो