बगोदर, गिरिडीह: जिला के सरिया थाना क्षेत्र के बंदखारो में पानी का सोख्ता बनाने को लेकर मारपीट हुई. जिसमें सरिया थाना में कार्यरत एक चौकीदार मुंशी पासवान गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल चौकीदार का स्थानीय स्तर पर इलाज किया गया, उनके माथे पर गंभीर चोटें आई हैं. इस बाबत पीड़ित चौकीदार ने सरिया थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित ने बताया कि उनके घर के बगल में सोख्ता को लेकर विवाद था. जिसको स्थानीय लोगों ने पहले ही तोड़ दिया था. जिसके बाद स्थानीय प्रतिनिधियों की मौजूदगी में बातचीत शुरू हुई, लेकिन सरिया थाना के के ही बहादूर रविदास समेत दूसरे लोगों ने चौकीदार के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसको लेकर पीड़ित चौकीदार मुंशी पासवान ने सरिया थाना में आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें-गिरिडीह में 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार, ठगी के पैसे से कर रहे थे बिजनेस
युवक पर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी पोस्ट करने का आरोप
सरिया थाना के ही एक अन्य मामले में कुसमरजा के एक युवक पर धार्मिक भावनाओं ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है. इसको लेकर विश्व सनातन संघ के प्रदेश महासचिव विकास मंडल ने शिकायत दर्ज कराई है और उचित कार्रवाई की मांग की है. इसको लेकर सरिया थाना के इंस्पेक्टर आर एन चौधरी ने विधिसंगत कार्रवाई का भरोसा दिया है. दरअसल कुसमरजा के एक युवक ने सोशल मीडिया पर हिंदु धर्म को लेकर अभद्र टिप्पणी पोस्ट की थी. मामला संज्ञान में आने पर शिकायत दर्ज कराई गई है.