गिरिडीह: एक छात्रा की अश्लील तस्वीर को इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया गया. तस्वीर वायरल होने की जानकारी परिजनों को मिली तो पीड़ित पक्ष पुलिस की शरण में गया. साइबर थाने में इसे लेकर एफआईआर दर्ज हुई और आरोपी स्कूली छात्र को पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में लेते हुए बाल सुधार गृह भेज दिया.
ये भी पढ़ें: दो साल बाद शिकंजे में आया ब्लैकमेलरः लड़की की अश्लील फोटो वायरल करने की दे रहा था धमकी
प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ती है छात्रा: यह मामला शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल से जुड़ा है. पीड़ित छात्रा इसी प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ती है. जबकि बाल सुधार गृह भेजा गया नाबालिग छात्र भी इसी प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ाई करता है. मामले में प्राथमिकी और आरोपी को बाल सुधार गृह भेजने की पुष्टि साइबर डीएसपी संदीप सुमन ने की है.
फोटो एडिट करके कर दिया वायरल: जानकारी के अनुसार लड़की के फोटो को एडिट कर आरोपी द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. पीड़ित बच्ची को जब इसकी जानकारी मिली तो उसने इसकी शिकायत अपने अभिभावक से की. जानकारी पर अभिभावक विद्यालय भी पहुंचे. यहां आरोपी की पूरी जानकारी इकट्ठा करते हुए इसकी लिखित शिकायत साइबर थाने से की गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर डीएसपी के निर्देश पर पूरे मामले की जांच की गई और आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया. डीएसपी संदीप सुमन ने बताया कि आरोपी को बाल सुधार गृह भेजते हुए आगे की जांच की जा रही है. गौरतलब है इस तरह के मामले से आस-पास के लोग स्तब्ध हैं. दोनों एक ही विद्यालय से हैं. आज जिस तेजी से युवाओं में मोबाइल और इंटरनेट के प्रयोग का चलन बढ़ रहा, इससे उनके व्यक्तित्व का भी ह्रास हो रहा है. अभिभावकों को अपने बच्चों पर नजर रखने की आवश्यकता है.