ETV Bharat / state

गिरिडीह: ताराटांड़ थाना इलाके से अपहरण में महिला समेत 3 गिरफ्तार, युवक बरामद

author img

By

Published : Feb 21, 2021, 8:55 PM IST

गिरिडीह के ताराटांड़ थाना इलाके से लापता युवक को पुलिस ने बरामद कर लिया है, साथ ही इस मामले में महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

police recovered missing youth from taratand in giridih
ताराटांड़ थाना इलाके से लापता युवक बरामद

गिरिडीह: जिले के ताराटांड़ थाना इलाके के कुंडलवादाह निवासी नईम उल्लाह का अपहरण काफी शातिराना तरीके से किया गया था. नईम को फंसाने के लिए एक महिला का इस्तेमाल किया गया था. महिला से फोन करवाकर नईम को ट्रैप किया गया और इसके बाद उसका अपहरण कर लिया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-गिरिडीह में अपहरण की घटना पर हड़कंप, हुआ खुलासा तो निकली यह कहानी

तीनों ने बताया अपहरण की पूरी कहानी

अपहरण के बाद नईम को जामताड़ा जिले के नारायणपुर और करमाटांड़ के बीच रखा गया था. शनिवार को नईम की बरामदगी के साथ एक महिला, उसके पति और एक अन्य को गिरफ्तार किया गया. इन तीनों ने अपहरण की पूरी कहानी पुलिस को बताया. गिरफ्तार लोगों में नईम के गांव कुंडलवादाह के आम टोला निवासी मो. जियाउल अंसारी उर्फ कारू, ताराटांड़ थाना इलाके के कोरबंधा निवासी पप्पू रविदास और उसकी पत्नी मीणा देवी शामिल हैं. इस पूरे मामले की जानकारी सदर एसडीपीओ अनिल सिंह ने रविवार की शाम को प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार इन लोगों के अलावा जामताड़ा के अपराधी भी इस कांड में शामिल हैं. जिनकी पहचान हो चुकी है. सभी की जल्द गिरफ्तारी होगी.

महिला ने प्रेमजाल में फंसाकर बुलाया था नईम को

गिरफ्तार आरोपियों में से एक मीणा देवी ने पुलिस को बताया कि उसने अपने पति पप्पू दास के साथ मिलकर जियाउल से 15 हजार रुपये कर्ज लिए थे. कर्ज की राशि में से 5 हजार की वापसी जियाउल को कर दी गई थी. 10 हजार बाकी था और इस रकम की वापसी नहीं करनी पड़े, इसे लेकर जियाउल ने उससे कहा था कि वह नईम को अपने प्रेमजाल में फंसाये. इसके बाद वह जियाउल की बातों में आ गई और नईम को लगातार फोन करने लगी. फोन पर उसने नईम से नजदीकियां बढ़ाईं और 17 फरवरी की शाम को प्राथमिक विद्यालय पेक्षवारा बुलाया. यहीं से अपराधियों ने उसका अपहरण कर लिया.


ये भी पढ़ें-गिरिडीह: व्यवसायी के अपहरण में शामिल 6 अपराधी गिरफ्तार, चतरा से हुई थी बरामदगी


मोबाइल डाटा से मिला सुराग
अपहरण की जानकारी एसपी अमित रेणू को गुरुवार सुबह मिली थी. अपहरण की सूचना के बाद एसपी ने तुरंत ही टीम का गठन किया. टीम में सदर एसडीपीओ अनिल सिंह, डीएसपी संतोष कुमार मिश्र, साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी के अलावा कई थाना प्रभारी और टेक्निकल सेल की टीम शामिल थी. एसपी की मॉनिटरिंग में टीम ने हर बिंदु पर पड़ताल शुरू की. हर मोबाइल का डाटा निकाला. इसके बाद मिले सुराग पर कार्रवाई की.

गिरिडीह: जिले के ताराटांड़ थाना इलाके के कुंडलवादाह निवासी नईम उल्लाह का अपहरण काफी शातिराना तरीके से किया गया था. नईम को फंसाने के लिए एक महिला का इस्तेमाल किया गया था. महिला से फोन करवाकर नईम को ट्रैप किया गया और इसके बाद उसका अपहरण कर लिया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-गिरिडीह में अपहरण की घटना पर हड़कंप, हुआ खुलासा तो निकली यह कहानी

तीनों ने बताया अपहरण की पूरी कहानी

अपहरण के बाद नईम को जामताड़ा जिले के नारायणपुर और करमाटांड़ के बीच रखा गया था. शनिवार को नईम की बरामदगी के साथ एक महिला, उसके पति और एक अन्य को गिरफ्तार किया गया. इन तीनों ने अपहरण की पूरी कहानी पुलिस को बताया. गिरफ्तार लोगों में नईम के गांव कुंडलवादाह के आम टोला निवासी मो. जियाउल अंसारी उर्फ कारू, ताराटांड़ थाना इलाके के कोरबंधा निवासी पप्पू रविदास और उसकी पत्नी मीणा देवी शामिल हैं. इस पूरे मामले की जानकारी सदर एसडीपीओ अनिल सिंह ने रविवार की शाम को प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार इन लोगों के अलावा जामताड़ा के अपराधी भी इस कांड में शामिल हैं. जिनकी पहचान हो चुकी है. सभी की जल्द गिरफ्तारी होगी.

महिला ने प्रेमजाल में फंसाकर बुलाया था नईम को

गिरफ्तार आरोपियों में से एक मीणा देवी ने पुलिस को बताया कि उसने अपने पति पप्पू दास के साथ मिलकर जियाउल से 15 हजार रुपये कर्ज लिए थे. कर्ज की राशि में से 5 हजार की वापसी जियाउल को कर दी गई थी. 10 हजार बाकी था और इस रकम की वापसी नहीं करनी पड़े, इसे लेकर जियाउल ने उससे कहा था कि वह नईम को अपने प्रेमजाल में फंसाये. इसके बाद वह जियाउल की बातों में आ गई और नईम को लगातार फोन करने लगी. फोन पर उसने नईम से नजदीकियां बढ़ाईं और 17 फरवरी की शाम को प्राथमिक विद्यालय पेक्षवारा बुलाया. यहीं से अपराधियों ने उसका अपहरण कर लिया.


ये भी पढ़ें-गिरिडीह: व्यवसायी के अपहरण में शामिल 6 अपराधी गिरफ्तार, चतरा से हुई थी बरामदगी


मोबाइल डाटा से मिला सुराग
अपहरण की जानकारी एसपी अमित रेणू को गुरुवार सुबह मिली थी. अपहरण की सूचना के बाद एसपी ने तुरंत ही टीम का गठन किया. टीम में सदर एसडीपीओ अनिल सिंह, डीएसपी संतोष कुमार मिश्र, साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी के अलावा कई थाना प्रभारी और टेक्निकल सेल की टीम शामिल थी. एसपी की मॉनिटरिंग में टीम ने हर बिंदु पर पड़ताल शुरू की. हर मोबाइल का डाटा निकाला. इसके बाद मिले सुराग पर कार्रवाई की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.