बगोदर, गिरिडीह: जिले में अवैध शराब के निर्माण का मामला सामने आया है. दरअसल पुलिस लॉकडाउन का पालन कराने में व्यस्त है. ऐसे में शराब माफिया सक्रिय हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन की उन पर नजर है.
जानकारी के अनुसार जिले में लॉकडाउन के दौरान जंगल में अर्धनिर्मित दो मकानों में अवैध महुआ शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री का संचालन हो रहा था.
बगोदर पुलिस को इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मिनी फैक्ट्री में छापा मारते हुए भारी मात्रा में महुआ शराब एवं शराब तैयार करने के उपकरणों को जब्त किया है.
साथ ही महुआ फैक्ट्री को नष्ट भी किया है. हालांकि धंधेबाज पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. बगोदर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह एवं सीओ आशुतोष कुमार ओझा के नेतृत्व में यह कार्रवाई थाना क्षेत्र के लच्छीबागी इलाके से की गई.
यह भी पढ़ेंः रांचीः चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी ने रोका, धक्का मारकर फरार हुए बदमाश
थाना प्रभारी ने बताया कि जंगल इलाके में दो अर्धनिर्मित मकान में अवैध महुआ शराब के मिनी फैक्ट्री का संचालन हो रहा था. छापेमारी अभियान में पुलिस अधिकारियों में राजकिशोर शर्मा, रजनीश कुमार, वेद प्रकाश पांडेय आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.