ETV Bharat / state

नक्सली नंदलाल से पूछताछः निशानदेही पर कई इलाकों में छापेमारी जारी - पुलिस को सफलता

गिरिडीह में नक्सली नंदलाल से पूछताछ (interrogation of Naxalite Nandlal) के बाद पुलिस की छापेमारी जारी है. जिसमें पुलिस को सफलता भी मिल रही है. गुरुवार देर रात से कार्रवाई शुक्रवार को भी जारी (Police raid continues) रहेगी.

Police raid continues after interrogation of Naxalite Nandlal in Giridih
गिरिडीह
author img

By

Published : Jul 8, 2022, 10:04 AM IST

गिरिडीहः जिला के पीरटांड़ के पिपराडीह से इनामी नक्सली नंदलाल मांझी उर्फ पवित्र को गिरफ्तार (Naxalite arrested of CPI Maoist) किया गया. गुरुवार को पुलिस ने उसकी पत्नी को भी शिकंजे में लिया है. इसके बाद से पुलिस इनामी नक्सली नंदलाल से पूछताछ कर रही है. जिसकी निशानदेही पर पुलिस और सीआरपीएफ की छापेमारी (Police raid after interrogation of Naxalite) कर रही है. इस दौरान कई सफलता भी मिल रही है.

इसे भी पढ़ें- शिकंजे में इनामी नक्सली नंदलाल मांझी उर्फ पवित्र, पत्नी भी गिरफ्तार


भाकपा माओवादी स्पेशल एरिया कमिटी सदस्य नंदलाल मांझी की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता है. नंदलाल से पूछताछ लगातार (interrogation of Naxalite Nandlal) हो रही है और उसके द्वारा बताए गए क्षेत्र में छापेमारी भी हो रही है. इस छापेमारी में भी पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. बताया जाता है नंदलाल के बाद पुलिस ने एक और संदिग्ध नक्सली को पकड़ा है. इस बार जिसे पकड़ा गया है वह 15 लाख का इनामी नक्सली कृष्णा हांसदा का करीबी है. संदिग्ध नक्सली को डुमरी से पकड़ा गया है. हालांकि इसपर भी पुलिस कुछ साफ जानकारी नहीं दे रही है.

जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार इस बार जो संदिग्ध नक्सली पकड़ा गया है, उसने भी पुलिस को काफी कुछ बताया है. अब इनकी निशानदेही पर पारसनाथ की तराई वाले इलाके को खंगाला जा रहा है. गुरुवार देर रात से शुक्रवार अहले सुबह तक लगातार इन इलाकों में छापेमारी की गई है. अभी भी पुलिस की टीम लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है. यहां बता दें कि बुधवार की रात को 25 लाख के इनामी नक्सली नंदलाल उर्फ हितेश को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार किया था. हितेश के साथ उसकी पत्नी को हिरासत में लिया गया था. इसके बाद से राज्य से लेकर जिला के कई अधिकारी व खुफिया एजेंसी ने उससे पूछताछ की है.

गिरिडीहः जिला के पीरटांड़ के पिपराडीह से इनामी नक्सली नंदलाल मांझी उर्फ पवित्र को गिरफ्तार (Naxalite arrested of CPI Maoist) किया गया. गुरुवार को पुलिस ने उसकी पत्नी को भी शिकंजे में लिया है. इसके बाद से पुलिस इनामी नक्सली नंदलाल से पूछताछ कर रही है. जिसकी निशानदेही पर पुलिस और सीआरपीएफ की छापेमारी (Police raid after interrogation of Naxalite) कर रही है. इस दौरान कई सफलता भी मिल रही है.

इसे भी पढ़ें- शिकंजे में इनामी नक्सली नंदलाल मांझी उर्फ पवित्र, पत्नी भी गिरफ्तार


भाकपा माओवादी स्पेशल एरिया कमिटी सदस्य नंदलाल मांझी की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता है. नंदलाल से पूछताछ लगातार (interrogation of Naxalite Nandlal) हो रही है और उसके द्वारा बताए गए क्षेत्र में छापेमारी भी हो रही है. इस छापेमारी में भी पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. बताया जाता है नंदलाल के बाद पुलिस ने एक और संदिग्ध नक्सली को पकड़ा है. इस बार जिसे पकड़ा गया है वह 15 लाख का इनामी नक्सली कृष्णा हांसदा का करीबी है. संदिग्ध नक्सली को डुमरी से पकड़ा गया है. हालांकि इसपर भी पुलिस कुछ साफ जानकारी नहीं दे रही है.

जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार इस बार जो संदिग्ध नक्सली पकड़ा गया है, उसने भी पुलिस को काफी कुछ बताया है. अब इनकी निशानदेही पर पारसनाथ की तराई वाले इलाके को खंगाला जा रहा है. गुरुवार देर रात से शुक्रवार अहले सुबह तक लगातार इन इलाकों में छापेमारी की गई है. अभी भी पुलिस की टीम लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है. यहां बता दें कि बुधवार की रात को 25 लाख के इनामी नक्सली नंदलाल उर्फ हितेश को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार किया था. हितेश के साथ उसकी पत्नी को हिरासत में लिया गया था. इसके बाद से राज्य से लेकर जिला के कई अधिकारी व खुफिया एजेंसी ने उससे पूछताछ की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.