गिरिडीह: जिले में शहर से लेकर गांव तक हर जगह पुलिस के अधिकारी और जवान दिखेंगे. अधिकारी लॉकडाउन का पालन करवाते तो कोई समझाते दिख जाएंगे. नियम का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस की सख्ती भी दिखेगी.
वहीं, इस दौरान जरूरतमंदों को मदद करते भी पुलिसकर्मी दिख रहे हैं. जगह-जगह भोजन करवाया जा रहा है, जबकि राहगीरों को अस्पताल ले जाकर जांच करवाने के साथ उसे उन्हें घर के लिए रवाना या क्वॉरेंटाइन सेंटर भिजवाते भी पुलिस जवान देखे जा रहे हैं. इस बीच घर से बाजार आने के बाद फंस चुके बुजुर्गों को उसके घर तक पहुंचाने की तस्वीर भी गिरिडीह में देखने को मिली है. यह नेक कार्य भी गिरिडीह पुलिस के जवानों ने किया है.
ये भी पढ़ें: झारखंड से तबलीगी जमात में शामिल होने वाले 150 लोग क्वॉरेंटाइन, बाकियों की खोजबीन जारी
दरअसल, कुछ वयोवृद्ध शहर में आकर फंस गए गए थे. शारीरिक कमजोरी के कारण ये लोग घर नहीं जा पा रहे थे. थोड़ी दूर चलते तो फुटपाथ पर बैठ जाते. बुजुर्गों की इस हालत पर जब यातायात थाना के सिपाहियों की नजर पड़ी तो उनसे रहा नहीं गया. एक-एक कर बुजुर्गों को उनके घर तक पहुंचाया गया. जवानों के इस कार्य की सभी लोग तारीफ कर रहे हैं.