गिरिडीह: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर नियंत्रण के लिए सरिया पुलिस गंभीर दिख रही है. थाना प्रभारी आर एन चौधरी के नेतृत्व में सरिया पुलिस की ओर से शनिवार को कई गांवों में कोरोना से बचाव के लिए प्रचार-प्रसार किया गया.
और पढ़ें- रांची के हिंदपीढ़ी में बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज और छोड़े आंसू गैस के गोले
थाना क्षेत्र के मोकामो, मायापुर, कोयरीडीह, ताराटांड़, खेशकरी, कैलाटांड आदि गांवों में प्रचार-प्रसार किया गया. ग्रामीणों से सोशल डिस्टेंसिंग के तहत रहने की अपील की गई. दूसरी ओर थाना क्षेत्र के परसिया अंतर्गत तुरी टोला के 86 जरूरतमंदों के बीच भोजन परोसा गया.