गिरिडीह: जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में एक युवक चोरी की नीयत से मनीष कुमार के घर में घुसा लेकिन मनीष कुमार की आंख खुल जाने के कारण वह वहां से भाग निकला. इस दौरान उसका पर्स वहीं गिर गया. पर्स में मिले पहचान पत्र के माध्यम से स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- पाकुड़: डीआईजी ने किया एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण, पूजा में जारी गाइडलाइन को लेकर दिए निर्देश
आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बुधवार की रात बगोदर थाना के बगोदरडीह में मनीष कुमार के घर में चोरी करने की नीयत से बगोदरडीह निवासी छोटी पंडित ने दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया. जिसकी आवाज सुनकर मनीष की आंख खुल गई, जिसके बाद उसे देख युवक भागने लगा, भागने के क्रम में उसका पर्स गिर गया. पर्स में मिले पहचान पत्र के आधार पर उसकी पहचान कर उसे पकड़ लिया. वहीं, घर से थोड़ी दूरी पर उसकी बाइक भी खड़ी थी. इस संबंध में मनीष कुमार ने बगोदर थाना में छोटी पंडित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए उसे पुलिस के हवाले कर दिया. लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस ने उक्त बाइक को भी जब्त कर लिया. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.