ETV Bharat / state

गिरिडीह में एटीएम उखाड़ भागे चोर, चंद घंटों में पुलिस ने किया गिरफ्तार - Jharkhand News

गिरिडीह में एटीएम की चोरी हो गई. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मशीन को बरामद कर लिया है. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

ATM thieves in Giridih
ATM thieves in Giridih
author img

By

Published : Jun 15, 2022, 10:08 AM IST

गिरिडीह: जिला के इसरी बाजार से एक्सिस बैंक के एटीएम की चोरी (Thieves stole ATM) हो गई. चोरी की यह घटना मंगलवार-बुधवार की मध्य रात्रि की बताई जा रही है. चोरी की घटना के चंद घंटे में ही तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने न सिर्फ मशीन को बरामद कर लिया बल्कि तीन अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. घटना निमियाघाट थाना इलाके की है. जहां इसरी बाजार के पास एक्सिस बैंक का एटीएम प्वाइंट है. यहीं पर रात में चोरों ने धावा बोला और मशीन को उखाड़ लिया. मशीन उखाड़ने के बाद उसे लेकर चोर भागने लगे. इसकी भनक पुलिस को मिल गयी थी. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मशीन बरामद कर लिया.

इसे भी पढ़ें: धनबाद में एक्सिस बैंक के एटीएम को चोरों ने किया क्षतिग्रस्त, लगातार दूसरी घटना, जांच में जुटी पुलिस

पटना के हैं अपराधी: बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले में जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया है वे सभी पटना के हैं. अभी तीनों से पूछताछ चल रही है. बता दें कि हाल के दिनों में एटीएम को उखाड़ कर ले जाने की घटना लगातार घट रही है. पिछले दिनों धनबाद से उखाड़े गए एटीएम को बगोदर से बरामद किया गया था. बीते दिनों धनबाद में एटीएम चोरी की दो घटनाएं लगातार घटी हैं.

पांच दिन में धनबाद में दो वारदात: धनबाद में पांच दिनों के अंदर एटीएम चोरी की दो वारदात सामने आई थी. जिसमें से एक 4 जून को तोपचांची और दूसरी 9 जून को सदर थाना क्षेत्र के पॉश इलाका बरटांड में घटी. तोपचांची इलाके में अपराधी स्कॉर्पियो से पहुंचे थो और आराम से मशीन को गाड़ी में रखकर चलते बने. वहीं पॉश इलाका बरटांड में अपराधियों ने एक्सिस बैंक के एटीएम को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया.

गिरिडीह: जिला के इसरी बाजार से एक्सिस बैंक के एटीएम की चोरी (Thieves stole ATM) हो गई. चोरी की यह घटना मंगलवार-बुधवार की मध्य रात्रि की बताई जा रही है. चोरी की घटना के चंद घंटे में ही तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने न सिर्फ मशीन को बरामद कर लिया बल्कि तीन अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. घटना निमियाघाट थाना इलाके की है. जहां इसरी बाजार के पास एक्सिस बैंक का एटीएम प्वाइंट है. यहीं पर रात में चोरों ने धावा बोला और मशीन को उखाड़ लिया. मशीन उखाड़ने के बाद उसे लेकर चोर भागने लगे. इसकी भनक पुलिस को मिल गयी थी. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मशीन बरामद कर लिया.

इसे भी पढ़ें: धनबाद में एक्सिस बैंक के एटीएम को चोरों ने किया क्षतिग्रस्त, लगातार दूसरी घटना, जांच में जुटी पुलिस

पटना के हैं अपराधी: बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले में जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया है वे सभी पटना के हैं. अभी तीनों से पूछताछ चल रही है. बता दें कि हाल के दिनों में एटीएम को उखाड़ कर ले जाने की घटना लगातार घट रही है. पिछले दिनों धनबाद से उखाड़े गए एटीएम को बगोदर से बरामद किया गया था. बीते दिनों धनबाद में एटीएम चोरी की दो घटनाएं लगातार घटी हैं.

पांच दिन में धनबाद में दो वारदात: धनबाद में पांच दिनों के अंदर एटीएम चोरी की दो वारदात सामने आई थी. जिसमें से एक 4 जून को तोपचांची और दूसरी 9 जून को सदर थाना क्षेत्र के पॉश इलाका बरटांड में घटी. तोपचांची इलाके में अपराधी स्कॉर्पियो से पहुंचे थो और आराम से मशीन को गाड़ी में रखकर चलते बने. वहीं पॉश इलाका बरटांड में अपराधियों ने एक्सिस बैंक के एटीएम को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.