ETV Bharat / state

पत्नी ने किया केस तो फरार हो गया था भाजपा नेता, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल - पत्नी के साथ मारपीट और दहेज प्रताड़ना

गिरिडीह में पत्नी ने पति पर केस किया. जिसके बाद फरार बीजेपी नेता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पत्नी के साथ मारपीट और दहेज प्रताड़ना का आरोपी भाजपा नेता को जेल भेज दिया गया है.

police-arrested-absconding-bjp-leader-in-giridih
गिरिडीह
author img

By

Published : Jan 15, 2022, 9:27 PM IST

गिरिडीह,गांडेयः गिरिडीह में बीवी की ओर से केस करने के बाद फरार बीजेपी नेता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पत्नी के साथ मारपीट और दहेज प्रताड़ना का आरोपी भाजपा नेता को बेंगाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी विवेक कुमार गुप्ता की गिरफ्तारी गिरीडीह से की गयी है. बेंगाबाद थाना में पदस्थापित एएसआई सुनील कुमार सिंह ने आरोपी को गिरफ्तारी के बाद न्यायलय में पेश कर जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- पलामू में घरेलू विवाद में लड़की ने कुआं में लगाई छलांग, बेटी को बचाने पिता भी कूदा, दोनों की मौत

जानकारी के अनुसार आरोपी की पत्नी ने बेंगाबाद थाना में वर्ष 2021 के अगस्त माह में दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया था. केस दर्ज होने के बाद से आरोपी लगातार फरार चल रहा था. इस मामले में बेंगाबाद पुलिस ने आरोपी के छोटे भाई को लगभग एक माह पूर्व ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पुलिस लगातार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही थी. मगर वह बार बार पुलिस को चकमा दे रहा था. शनिवार को बेंगाबाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरिडीह से गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया.

Police arrested absconding BJP leader in Giridih
आरोपी बीजेपी नेता विवेक कुमार गुप्ता

क्या है मामलाः जिला के बेंगाबाद थाना अंतर्गत चपुआडीह के रहने वाले संत कुमार गुप्ता के बेटे विवेक कुमार गुप्ता की शादी बेंगाबाद निवासी अरूण राम की बेटी आकांक्षा गुप्ता के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद ही विवेक अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था और प्रताड़ित करता था. मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच एक दो बार आपसी समझौता भी हुआ था. आकांक्षा का आरोप है कि बार-बार उसके पति एवं ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. जिसके बाद पीड़िता ने अपने पति और अन्य ससुराल वालों पर पर मारपीट करने और दहेज के लिए प्रताड़ित करने की शिकायत बेंगाबाद थाना में की थी. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गयी. अनुसंधान के बाद पुलिस टीम आरोपी विवेक और उसके भाई की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी. मगर दोनों भाई पुलिस से बचने के लिए घर से फरार हो गए थे और अपना ठिकाना बदल रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी विवेक के भाई को लगभग एक माह पूर्व गिरिडीह शहर से गिरफ्तार किया और जेल भेजा जबकि मुख्य आरोपी विवेक तब भी पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया था.

गिरिडीह,गांडेयः गिरिडीह में बीवी की ओर से केस करने के बाद फरार बीजेपी नेता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पत्नी के साथ मारपीट और दहेज प्रताड़ना का आरोपी भाजपा नेता को बेंगाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी विवेक कुमार गुप्ता की गिरफ्तारी गिरीडीह से की गयी है. बेंगाबाद थाना में पदस्थापित एएसआई सुनील कुमार सिंह ने आरोपी को गिरफ्तारी के बाद न्यायलय में पेश कर जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- पलामू में घरेलू विवाद में लड़की ने कुआं में लगाई छलांग, बेटी को बचाने पिता भी कूदा, दोनों की मौत

जानकारी के अनुसार आरोपी की पत्नी ने बेंगाबाद थाना में वर्ष 2021 के अगस्त माह में दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया था. केस दर्ज होने के बाद से आरोपी लगातार फरार चल रहा था. इस मामले में बेंगाबाद पुलिस ने आरोपी के छोटे भाई को लगभग एक माह पूर्व ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पुलिस लगातार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही थी. मगर वह बार बार पुलिस को चकमा दे रहा था. शनिवार को बेंगाबाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरिडीह से गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया.

Police arrested absconding BJP leader in Giridih
आरोपी बीजेपी नेता विवेक कुमार गुप्ता

क्या है मामलाः जिला के बेंगाबाद थाना अंतर्गत चपुआडीह के रहने वाले संत कुमार गुप्ता के बेटे विवेक कुमार गुप्ता की शादी बेंगाबाद निवासी अरूण राम की बेटी आकांक्षा गुप्ता के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद ही विवेक अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था और प्रताड़ित करता था. मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच एक दो बार आपसी समझौता भी हुआ था. आकांक्षा का आरोप है कि बार-बार उसके पति एवं ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. जिसके बाद पीड़िता ने अपने पति और अन्य ससुराल वालों पर पर मारपीट करने और दहेज के लिए प्रताड़ित करने की शिकायत बेंगाबाद थाना में की थी. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गयी. अनुसंधान के बाद पुलिस टीम आरोपी विवेक और उसके भाई की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी. मगर दोनों भाई पुलिस से बचने के लिए घर से फरार हो गए थे और अपना ठिकाना बदल रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी विवेक के भाई को लगभग एक माह पूर्व गिरिडीह शहर से गिरफ्तार किया और जेल भेजा जबकि मुख्य आरोपी विवेक तब भी पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.