ETV Bharat / state

साइबर ठगी में धराया युवक, मोबाइल में लिंक भेजकर साफ कर देता था बैंक खाता

गिरिडीह से साइबर अपराध करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जवकि एक युवक भागने में सफल रहा. वहीं, अब तक सैकड़ों साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर गिरिडीह पुलिस ने जेल भी भेजा है. इसके बावजूद साइबर अपराध करने से कुछ लोग बाज नहीं आ रहे हैं.

Police arrested a youth who committed cyber crime from Giridih
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Feb 10, 2020, 8:46 PM IST

गिरिडीह: जिले की अहिल्यापुर थाना पुलिस ने एक ऐसे युवक को पकड़ा है जो दूसरे के मोबाइल में लिंक भेजकर बैंक खातों में जमा रकम पर हाथ साफ करता था. पकड़ा गया आरोपी धनबाद के टुंडी थाना इलाके के संथालडीह बिसनाटांड निवासी रमेश मंडल है.

रमेश को अहिल्यापुर थाना के अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार महतो ने दुलाडीह मोड़ के पास पकड़ा है. जबकि रमेश का साथी और इस तरह के अपराध को अंजाम देनेवाला मुख्य आरोपी गिरिडीह के गांडेय के रक्सकूटो निवासी गोविंद मंडल फरार हो गया. इस मामले को लेकर प्रदीप के सेल्फ स्टेटमेंट पर साइबर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. इस कांड के अनुसंधानकर्ता इंस्पेक्टर अनिल कुमार हैं.

ये भी देखें-हजारीबाग में 10वीं और 11वीं सदी के कई ऐतिहासिक धरोहर मिले, प्रदर्शनी के माध्यम से बताया गया महत्व

कैसे पकड़ा गया युवक
घटना को लेकर दर्ज प्राथमिकी में इंस्पेक्टर ने कहा कि रविवार को वे दिवा गस्ती पर थे, इसी दौरान पता चला कि एक बाइक पर दो साइबर अपराधी सवार हैं जो गांडेय की तरफ से आ रहे हैं. इस सूचना पर वाहन की जांच शुरू की गई. इस बीच एक बाइक आती दिखी. पुलिस को देखकर बाइक चालक वाहन घुमाकर भागने लगे. बाद में जवानों ने एक को बाइक के साथ पकड़ लिया गया जबकि दूसरा भाग निकला. पकड़े गए युवक ने अपना नाम रमेश बताया और साइबर अपराध में ठगी की बात भी स्वीकार कर ली. यह भी बताया कि फरार युवक का नाम गोविंद मंडल है जो रिस्ते में उसका मामा है.

ये भी देखें- हजारीबाग में 10वीं और 11वीं सदी के कई ऐतिहासिक धरोहर मिले, प्रदर्शनी के माध्यम से बताया गया महत्व

ई-वॉलेट का अधिकारी बनकर लोगों को करता है फोन
पुलिस की पूछताछ में रमेश ने बताया कि वह विभिन्न बैंक का ई-वॉलेट अधिकारी बनकर लोगों को फोन करता है और लिंक भेजकर उस लिंक को केवाईसी से अपडेट करने को कहता है. जब ग्राहक उस लिंक को खोलते हैं तो उसके मोबाइल का सारा डिटेल उसे मिल जाता है. वह सामने वाले के मोबाइल में गए ओटीपी को भी देख लेता है और बाद में रकम उड़ा लेता है.

गिरिडीह: जिले की अहिल्यापुर थाना पुलिस ने एक ऐसे युवक को पकड़ा है जो दूसरे के मोबाइल में लिंक भेजकर बैंक खातों में जमा रकम पर हाथ साफ करता था. पकड़ा गया आरोपी धनबाद के टुंडी थाना इलाके के संथालडीह बिसनाटांड निवासी रमेश मंडल है.

रमेश को अहिल्यापुर थाना के अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार महतो ने दुलाडीह मोड़ के पास पकड़ा है. जबकि रमेश का साथी और इस तरह के अपराध को अंजाम देनेवाला मुख्य आरोपी गिरिडीह के गांडेय के रक्सकूटो निवासी गोविंद मंडल फरार हो गया. इस मामले को लेकर प्रदीप के सेल्फ स्टेटमेंट पर साइबर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. इस कांड के अनुसंधानकर्ता इंस्पेक्टर अनिल कुमार हैं.

ये भी देखें-हजारीबाग में 10वीं और 11वीं सदी के कई ऐतिहासिक धरोहर मिले, प्रदर्शनी के माध्यम से बताया गया महत्व

कैसे पकड़ा गया युवक
घटना को लेकर दर्ज प्राथमिकी में इंस्पेक्टर ने कहा कि रविवार को वे दिवा गस्ती पर थे, इसी दौरान पता चला कि एक बाइक पर दो साइबर अपराधी सवार हैं जो गांडेय की तरफ से आ रहे हैं. इस सूचना पर वाहन की जांच शुरू की गई. इस बीच एक बाइक आती दिखी. पुलिस को देखकर बाइक चालक वाहन घुमाकर भागने लगे. बाद में जवानों ने एक को बाइक के साथ पकड़ लिया गया जबकि दूसरा भाग निकला. पकड़े गए युवक ने अपना नाम रमेश बताया और साइबर अपराध में ठगी की बात भी स्वीकार कर ली. यह भी बताया कि फरार युवक का नाम गोविंद मंडल है जो रिस्ते में उसका मामा है.

ये भी देखें- हजारीबाग में 10वीं और 11वीं सदी के कई ऐतिहासिक धरोहर मिले, प्रदर्शनी के माध्यम से बताया गया महत्व

ई-वॉलेट का अधिकारी बनकर लोगों को करता है फोन
पुलिस की पूछताछ में रमेश ने बताया कि वह विभिन्न बैंक का ई-वॉलेट अधिकारी बनकर लोगों को फोन करता है और लिंक भेजकर उस लिंक को केवाईसी से अपडेट करने को कहता है. जब ग्राहक उस लिंक को खोलते हैं तो उसके मोबाइल का सारा डिटेल उसे मिल जाता है. वह सामने वाले के मोबाइल में गए ओटीपी को भी देख लेता है और बाद में रकम उड़ा लेता है.

Intro:
साइबर अपराध पर रोकथाम को लेकर पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला रही है. वहीं सैकड़ो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर गिरिडीह की पुलिस ने जेल भी भेजा है इसके बावजूद साइबर अपराध करने से कुछ लोग बाज नहीं आ रहे हैं.

Body:गिरिडीह। गिरिडीह की अहिल्यापुर थाना पुलिस ने एक ऐसे युवक को पकड़ा है जो दूसरे के मोबाइल में लिंक भेजकर बैंक खातों में जमा रकम पर हाथ साफ करता था. पकड़ा गया आरोपी धनबाद के टुंडी थाना इलाके के संथालडीह बिसनाटांड निवासी रमेश मंडल है. रमेश को अहिल्यापुर थाना के अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार महतो ने दुलाडीह मोड़ के पास पकड़ा है. जबकि रमेश का साथी व इस तरह के अपराध को अंजाम देनेवाला मुख्य आरोपी गिरिडीह के गांडेय के रक्सकूटो निवासी गोविंद मंडल फरार हो गया. इस मामले को लेकर अनि प्रदीप के सेल्फ स्टेटमेंट पर साइबर थाना में एफआईआर दर्ज की गयी है. इस कांड के अनुसंधानकर्ता इंस्पेक्टर अनिल कुमार हैं.

कैसे पकड़ाया युवक
घटना को लेकर दर्ज प्राथमिकी ने अनि प्रदीप ने कहा है कि रविवार को वे दिवा गस्ती पर थे इसी दौरान पता चला कि एक बाइक पर दो साइबर अपराधी सवार हैं जो गांडेय की तरफ से आ रहे हैं. इस सूचना पर वाहन की जांच शुरू की गयी इस बीच एक बाइक आती दिखी. पुलिस को देखकर बाइक का चालक वाहन को घुमाकर भागने लगा. बाद में जवानों ने एक को बाइक के साथ पकड़ लिया गया जबकि दूसरा भाग निकला. पकड़े गए युवक ने अपना नाम रमेश बताया और साइबर अपराध में ठगी की बात भी स्वीकार कर ली. यह भी बताया कि फरार युवक का नाम गोविंद मंडल है जो रिस्ते में उसका मामा है.

Conclusion:ई-वॉलेट का अधिकारी बनकर लोगों को करता है फोन

पुलिसिया पूछताछ में रमेश ने बताया कि वह विभिन्न बैंक का ई-वॉलेट अधिकारी बनकर लोगों को फोन करता है और लिंक भेजकर उस लिंक को केवाईसी से अपडेट करने को कहता है. जब ग्राहक उस लिंक खोलते हैं तो उसके मोबाइल का सारा डिटेल उसे मिल जाता है. वह सामनेवाले के मोबाइल में गए ओटीपी को भी देख लेता है और बाद में रकम उड़ा लेता है. बताया कि इस काम में गोविंद का पूरा साथ रहता है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.