ETV Bharat / state

महिला नक्सली सुनीता गिरफ्तार, 14 वर्ष पहले हुए ढिबरा व्यवसायी हत्याकांड में थी शामिल - giridih news

गिरिडीह जिले में भेलवाघाटी थाना पुलिस ने सक्रिय नक्सली संगठन के एक महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है (Giridih Police Arrested a Woman Naxalite). भेलवाघाटी थाना पुलिस को तीन दिनों के अंदर ये दूसरी सफलता हालिस की हुई है.

giridih police arrested a naxalite
giridih police arrested a naxalite
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 3:05 PM IST

गिरिडीह: नक्सलियों के खिलाफ जिले के भेलवाघाटी थाना पुलिस को तीन दिनों के अंदर दूसरी कामयाबी मिली है. इस बार पुलिस ने एक महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है. महिला नक्सली संगठन की सक्रिय सदस्य है ( Giridih Police Arrested a Woman Naxalite). पकड़ी गयी महिला नक्सली का नाम सुनीता मरांडी ऊर्फ सुनीता हेंब्रम है.

यह भी पढ़ें: झारखंड-बिहार के सीमावर्ती इलाके से पकड़ा गया नक्सली, पुलिस कर रही पूछताछ

दासो साव हत्याकांड की आरोपी: सुनीता की गिरफ्तारी भेलवाघाटी थाना पुलिस (Bhelwaghati Police Station Of Giridih) के द्वारा की गई है. सुनीता ढिबरा व्यवसायी दासो साव हत्याकांड में नामजद है. गिरफ्तार नक्सली सुनीता मरांडी चरकापत्थर थाना क्षेत्र के तेतरिया (विशनपुर) गांव की रहनेवाली है. उसकी गिरफ्तारी तेतरिया स्थित उसके घर से हुई है. हालांकि भेलवाघाटी थाना के पुलिस पदाधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर भेलवाघाटी पुलिस ने चरकापत्थर थाना की पुलिस के सहयोग से तेतरिया स्थित उसके घर छापेमारी कर गिरफ्तार किया है.

क्या है पूरा मामला: बता दें कि वर्ष 2008 में देवरी थाना क्षेत्र (वर्तमान में भेलवाघाटी थाना क्षेत्र) के तेतरिया में तिसरी थाना क्षेत्र के नारोटांड़ गांव निवासी ढिबरा व्यवसायी दासो साव की गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में देवरी थाना में कांड संख्या 166/08 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. बाद में भेलवाघाटी में थाना बनने के बाद उक्त कांड को भेलवाघाटी को हस्तांतरित करवा दिया गया.

दो दिन में दूसरी सफलता: यहां यह भी बता दें कि भेलवाघाटी थाना पुलिस को नक्सली संगठन के खिलाफ दो दिनों में ये दूसरी सफलता मिली हैं. दो दिनों पूर्व भेलवाघाटी पुलिस ने बिनोद नामक नक्सली को गिरफ्तार किया था. कहा जा रहा है कि बिनोद से मिले सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

गिरिडीह: नक्सलियों के खिलाफ जिले के भेलवाघाटी थाना पुलिस को तीन दिनों के अंदर दूसरी कामयाबी मिली है. इस बार पुलिस ने एक महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है. महिला नक्सली संगठन की सक्रिय सदस्य है ( Giridih Police Arrested a Woman Naxalite). पकड़ी गयी महिला नक्सली का नाम सुनीता मरांडी ऊर्फ सुनीता हेंब्रम है.

यह भी पढ़ें: झारखंड-बिहार के सीमावर्ती इलाके से पकड़ा गया नक्सली, पुलिस कर रही पूछताछ

दासो साव हत्याकांड की आरोपी: सुनीता की गिरफ्तारी भेलवाघाटी थाना पुलिस (Bhelwaghati Police Station Of Giridih) के द्वारा की गई है. सुनीता ढिबरा व्यवसायी दासो साव हत्याकांड में नामजद है. गिरफ्तार नक्सली सुनीता मरांडी चरकापत्थर थाना क्षेत्र के तेतरिया (विशनपुर) गांव की रहनेवाली है. उसकी गिरफ्तारी तेतरिया स्थित उसके घर से हुई है. हालांकि भेलवाघाटी थाना के पुलिस पदाधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर भेलवाघाटी पुलिस ने चरकापत्थर थाना की पुलिस के सहयोग से तेतरिया स्थित उसके घर छापेमारी कर गिरफ्तार किया है.

क्या है पूरा मामला: बता दें कि वर्ष 2008 में देवरी थाना क्षेत्र (वर्तमान में भेलवाघाटी थाना क्षेत्र) के तेतरिया में तिसरी थाना क्षेत्र के नारोटांड़ गांव निवासी ढिबरा व्यवसायी दासो साव की गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में देवरी थाना में कांड संख्या 166/08 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. बाद में भेलवाघाटी में थाना बनने के बाद उक्त कांड को भेलवाघाटी को हस्तांतरित करवा दिया गया.

दो दिन में दूसरी सफलता: यहां यह भी बता दें कि भेलवाघाटी थाना पुलिस को नक्सली संगठन के खिलाफ दो दिनों में ये दूसरी सफलता मिली हैं. दो दिनों पूर्व भेलवाघाटी पुलिस ने बिनोद नामक नक्सली को गिरफ्तार किया था. कहा जा रहा है कि बिनोद से मिले सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.