गिरिडीहः जिला के बिरनी प्रखंड के कपिलो पंचायत के लिए शनिवार का दिन ऐतिहासिक रहा. पीएम नरेंद्र मोदी ने पंचायती राज दिवस के अवसर बिरनी प्रखंड के कपिलो की निवर्तमान मुखिया इंदु देवी राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया. पीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार प्रदान किया.
![गिरिडीह](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-gir-02-samman-dry-jhc10019_24042021213303_2404f_1619280183_259.jpg)
यह भी पढ़ेंःगिरिडीह: कपिलो पंचायत के मुखिया को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार, लोग दे रहे बधाई
मुखिया इंदु देवी की ओर से पंचायत में किए अच्छे कार्यो के लिए उन्हें यह पुरस्कार दिया गया. पंचायत में अच्छे कार्यों के लिए निर्वतमान मुखिया लगातार चार बार राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित हो चुकी हैं. मुखिया ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत अपने पंचायत के सभी गांवों में शत प्रतिशत घरों में शौचालय निर्माण करावाया है, और पंचायत को खुले में शौच मुक्त कराया. स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्मित आकर्षक व गुणवत्ता पूर्ण शौचालय व स्वच्छ गांव को देखने के लिए यूनिसेफ के हेड भी कपिलो पंचायत का दौरा कर चुके हैं. राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित होने के बाद निवर्तमान मुखिया गौरवान्वित महसुस कर रही हैं. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग उन्हें बधाई भी दे रहे हैं.
पहले भी हो चुकी हैं सम्मानित
वर्ष 2017-18 में राष्ट्रीय पंचायत अवॉर्ड के तहत कपिलो पंचायत मुखिया इंदु देवी को नई दिल्ली में 23 अक्टूबर 2019 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण का पुरस्कार मिला था. 24 अप्रैल 2020 को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2020 के तहत नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा अवार्ड दिया गया था. पिछली बार कोरोना की लड़ाई में भी पंचायत की मुखिया इंदु देवी आगे आईं. मुखिया ने खुद ही मास्क बनाया था और लोगों के बीच वितरण किया था.