गिरिडीह: जिले के जमुआ में एक व्यक्ति की ओर से फेसबुक पर हथियार संग फोटो डाले जाने की शिकायत ट्विटर के माध्यम से सीएम से की गयी है. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है. जिस व्यक्ति पर हथियार प्रदर्शित करने का आरोप लगा है, उसने अपनी सफाई भी ट्विटर पर दी है.
छोटे सरकार नाम के फेसबुक आईडी पर डाली गयी है यह तश्वीर
गिरिडीह में ऑटोमेटिक हथियार और एक खिलौना के साथ फोटो खिंचवाकर फेसबुक पर डालना एक व्यक्ति के लिए परेशानी का कारण बन गया है. इस तश्वीर को मुख्यमंत्री के साथ-साथ झारखंड पुलिस को भी ट्वीट किया गया है. जिसके बाद गिरिडीह पुलिस मामले की जांच कर रही है. ट्विटर पर शिकायत करने वाला व्यक्ति आजाद अहमद है, जिसने अपनी शिकायत में कहा है कि हथियार के साथ फोटो पोस्ट करने वाले व्यक्ति जमुआ के लताकी का रहने वाला है. यह तश्वीर छोटे सरकार नामक फेसबुक आईडी पर डाली गयी है. इस पोस्ट को लेकर गिरिडीह एसपी ने संबंधित थाना को जांच करने को कहा है.
ये भी पढ़ों-74वां स्वतंत्रता दिवस: पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन की प्रमुख बातें
मामले की जांच जारी
इधर, इस पोस्ट के बाद शनिवार को छोटे सरकार के नाम से ट्विटर पर रिप्लाई किया गया है. इसमें साफ कहा गया है कि बच्चे के साथ जो रिवाल्वर है. वह खिलौना है, जबकि बाकी फोटो एक नेता की बेटी की शादी की है. इस शादी में मंत्री के बॉडीगार्ड अपने हथियार के साथ हैं. बाकी किसी के भावना को ठेस पहुंचाने का काम उसने नहीं किया है. मामले पर जब जमुआ पुलिस से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है. अभी तक की जांच में यह साफ हुआ है कि बच्चे के साथ की तश्वीर खिलौना है. वहीं, हथियार के साथ की तश्वीर किसी शादी समारोह की है. वैसे किस शादी समारोह की तश्वीर है और इन हथियारों का लाइसेंस कहां है. इसकी जांच की जा रही है. बहरहाल पुलिस भले ही मामले की जांच कर रही हो, लेकिन यह तश्वीर जिले में चर्चा का केंद्र बनी हुई है.