गिरिडीहः वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण जिला में तेजी से फैल रहा है. इससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. कोरोना संक्रमण के खतरा को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन लगाया है, ताकि संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके. इसके बावजूद लोग सचेत नहीं हो रहे है. सोमवार को बगोदर बाजार के जीटी रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में सैकड़ों की संख्या में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी, जो गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे थे.
यह भी पढ़ेंःगिरिडीह: कोरोना जांच शिविर का आयोजन, 194 लोगों का लिया गया स्वाब
राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण को लेकर कोरोना गाइडलाइन भी जारी की है, जिसे लोगों को पालन करना है. लेकिन बैंक के अंदर और बाहर ग्राहकों की भीड़ लगी थी. इसका अंदाजा बैंक के बाहर भीड़ को देखकर लगाया जा सकता है.
बैंक परिसर में मची अफरातफरी
ग्राहकों के भीड़ के बीच अफरातफरी मची. सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही थी. इक्के-दुक्के ग्राहक मास्क लगाए दिखे. यह स्थिति तब कि है, जब प्रत्येक दिन जिला और राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इस संक्रमण काल में लोगों को खुद अपनी जिम्मेदारी समझने की जरूरत है, ताकि अपने-आप को सुरक्षित रख सके.