ETV Bharat / state

भू-रैयतों ने रोका रोड चौड़ीकरण का काम, पहले भुगतान फिर काम का लगाया नारा - block road construction

गिरिडीह में सड़क चौड़ीकरण को भू-रैयतों के विरोध के बाद रोक दिया गया है. भू-रैयतों कहा कहना है कि पहले उन्हें भुगतान किया जाए फिर वह काम करने देंगे.

भू-रैयतों ने रोड चौड़ीकरण को रोका
author img

By

Published : May 25, 2019, 1:05 PM IST

Updated : May 25, 2019, 3:15 PM IST

बगोदर/गिरिडीहः बगोदर थाना क्षेत्र में जीटी रोड सिक्स लेन चौड़ीकरण में आने वाले जगहों को लेकर भू-रैयतों ने रोड चौड़ीकरण के काम को रोक दिया है. भू- रैयतों ने पहले भुगतान फिर काम के नारे को बुलंद करते हुए रोड चौड़ीकरण बंद करा दिया है.

भू-रैयतों ने रोड चौड़ीकरण को रोका

भू-रैयतों का आरोप है कि रोड चौड़ीकरण के एवज में एनएचएआई के द्वारा की गई जमीन अधिग्रहण का अबतक नोटिस भी नहीं भेजा गया है. जबकि निर्माण कार्य के संवेदक के द्वारा रोड चौड़ीकरण का कार्य शुरू किया जा रहा है. जिसके बाद भू- रैयतों का कहना है कि पहले उनके जमीन के दाम का भुगतान किया जाए फिर काम हो.

बगोदर/गिरिडीहः बगोदर थाना क्षेत्र में जीटी रोड सिक्स लेन चौड़ीकरण में आने वाले जगहों को लेकर भू-रैयतों ने रोड चौड़ीकरण के काम को रोक दिया है. भू- रैयतों ने पहले भुगतान फिर काम के नारे को बुलंद करते हुए रोड चौड़ीकरण बंद करा दिया है.

भू-रैयतों ने रोड चौड़ीकरण को रोका

भू-रैयतों का आरोप है कि रोड चौड़ीकरण के एवज में एनएचएआई के द्वारा की गई जमीन अधिग्रहण का अबतक नोटिस भी नहीं भेजा गया है. जबकि निर्माण कार्य के संवेदक के द्वारा रोड चौड़ीकरण का कार्य शुरू किया जा रहा है. जिसके बाद भू- रैयतों का कहना है कि पहले उनके जमीन के दाम का भुगतान किया जाए फिर काम हो.

Intro:भू-रैयतों ने रोका रोड चौड़ीकरण का काम

बगोदर/ गिरिडीह


Body:बगोदर/ गिरिडीहः बगोदर थाना क्षेत्र के अटका के जीटी रोड सिक्स लेन चौड़ीकरण की चपेट में आने वाले भू- रैयतों ने रोड चौड़ीकरण के कार्य को रोक दिया है. भू- रैयतों ने पहले भुगतान फिर काम का नारे को बुलंद करते हुए रोड चौड़ीकरण के कार्य को बंद करा दिया है. भू- रैयतों का आरोप है कि रोड चौड़ीकरण के एवज में एनएचएआई के द्वारा की गई जमीन अधिग्रहण का अबतक नोटिस भी नहीं भेजा गया है जबकि निर्माण कार्य के संवेदक के द्वारा रोड चौड़ीकरण का कार्य शुरू किया जा रहा है. भू- रैयतों ने दो टूक में कहा है कि पहले भुगतान फिर काम. यानी जमीन अधिग्रहण के एवज में भू- रैयतों को पहले मुआवजा राशि का भुगतान करें अन्यथा एक इंच जमीन पर भी काम होने नहीं दिया जाएगा.


Conclusion:भू- रैयत का बयान
Last Updated : May 25, 2019, 3:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.