बगोदर/गिरिडीहः बगोदर थाना क्षेत्र में जीटी रोड सिक्स लेन चौड़ीकरण में आने वाले जगहों को लेकर भू-रैयतों ने रोड चौड़ीकरण के काम को रोक दिया है. भू- रैयतों ने पहले भुगतान फिर काम के नारे को बुलंद करते हुए रोड चौड़ीकरण बंद करा दिया है.
भू-रैयतों का आरोप है कि रोड चौड़ीकरण के एवज में एनएचएआई के द्वारा की गई जमीन अधिग्रहण का अबतक नोटिस भी नहीं भेजा गया है. जबकि निर्माण कार्य के संवेदक के द्वारा रोड चौड़ीकरण का कार्य शुरू किया जा रहा है. जिसके बाद भू- रैयतों का कहना है कि पहले उनके जमीन के दाम का भुगतान किया जाए फिर काम हो.