गिरिडीह: रविवार और सोमवार दो दिनों तक बैंक बंद रहने के बाद मंगलवार को जैसे ही बैंक खुला तो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. पेंशन समेत जरूरत के लिए पैसा निकालने महिलाएं, बुजुर्ग समेत कई लोग पहुंच गए.
बता दें कि जिले के बिरनी के पेशम में स्थित बैंक के खुलते ही लोगों की कतार लग गयी. इस दौरान लोगों ने सरकार के तरफ से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया. वहीं, लोग सोशल डिस्टेंसिंग को भूलकर लाइन में लगे रहे. हालंकि इस दौरान कई लोग कतार में लगे ग्राहकों को दूर-दूर खड़ा रहने की अपील करते रहे, लेकिन ज्यादातर लोग इसकी परवाह करते नहीं दिखे.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में थम गया खेल जगत, खिलाड़ी अपने-अपने तरीकों से घर में फिटनेस का रख रहे ध्यान
वहीं, दूसरी ओर शहरी इलाके के कई बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोग दिखे. बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगातार राज्य सरकार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की बात कर रही है, लेकिन लोग इसका कई जगह उल्लघंन करते नजर आए.