गिरिडीह: जन-धन खाता में आए सहयोग राशि निकालने के लिए जिले के बैंकों में ग्राहकों की रोजाना भीड़ उमड़ रही है. गुरुवार को भी बगोदर स्थित बीओआई शाखा परिसर में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी हुई थी और कड़ी धूप में भी वे लंबी लाइन लगाकर खड़े नजर आए.
नहीं हो रहा था सोशल डिस्टेसिंग का पालन
धूप से बचने के लिए कुछ लोगों ने छाता का सहारा लिया. हालांकि भीड़ उमड़ने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं होने की सूचना मिलने पर बगोदर पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए ग्राहकों को सोशल डिस्टेसिंग का पाठ पढ़ाया और फिर लोगों को सोशल डिस्टेंस में रहकर पैसे की निकासी करने का सुझाव दिया.
ये भी पढ़ें-रांची: हिंदपीढ़ी में माहौल नहीं सुधरा तो होगी सीआरपीएफ के रैफ की तैनाती
सहयोग राशि निकालने को ग्राहक परेशान
इधर, बीडीओ रवींद्र कुमार ने बैंक के ग्राहकों से अपील की, कि उनके खाते में आए सहयोग राशि निकालने के लिए उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. लॉकडाउन समाप्त होने के बाद भी वो सहयोग राशि निकाल सकते हैं. उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है.