ETV Bharat / state

गिरिडीहः कचरे से भर दिया 40 साल पुराना कुआं, निगम की लगातार अनदेखी

author img

By

Published : Jul 30, 2020, 2:27 PM IST

गिरिडीह में 40 से 50 साल पुराने कुएं में लोग अब कचरा भरने लगे है. इस मामले की जानकारी नगर निगम को भी है, लेकिन कोई सीधी कार्रवाई अभी तक नहीं की गई.

well filled with garbage.
कचरे से भरा कुआं

गिरिडीहः जलस्तर बढ़ाने के लिए जलधन योजना पर पीएम नरेंद्र मोदी का जोर रहा है. इसे लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है, लेकिन गिरिडीह के कुछ लोगों पर इसका असर नहीं दिख रहा है. यही कारण है कि शहरी इलाके में कभी तालाब तो कभी कुएं को कचरे से भर दिया जा रहा है. इसी तरह का एक मामला शहर के बड़ा चौक स्थित पुस्कालय के ठीक सामने का है, जहां एक कुआं को कुछ लोगों ने कचरे से भर दिया है.

कचरे से भरा कुआं

कुएं में लगा कचरे का अंबार
पुस्तकालय के ठीक सामने लगभग 40 से 45 साल पहले एक कुआं बनाया गया था. कुएं का पानी का इस्तेमाल लोग करते रहे. इस बीच कुएं के ठीक बगल में शौचालय बना दिया गया. इसके बाद लोगों ने इस कुएं का उपयोग बंद कर दिया. धीरे-धीरे इस कुएं में सब्जी वाले, ठेला वाले, चाय-पान के दुकानदारों समेत कई लोगों ने कचरा डालना शुरू कर दिया, जिससे यह कुआं कचरे से पूरी तरह से भर गया है.

इसे भी पढ़ें- BSNL बढ़ा रहा अपने कनेक्शन का दायरा, घर-घर तक इंटरनेट कनेक्टिविटी पहुंचाने का लक्ष्य किया निर्धारित


पुस्तकालय प्रबंधन ने की थी शिकायत
पुस्तकालय प्रबंधन ने कई बार नगर निगम से कुएं और पुस्तकालय की जमीन से अतिक्रमण हटाने की शिकायत की थी, लेकिन इस ओर विशेष ध्यान नहीं दिया गया.

निगम आयुक्त को लिखा पत्र
यह कुआं निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 29 में आता है. यहां की पार्षद सुदामा देवी का कहना है कि इस कुएं की सफाई करने और पाइप लाइन से अपार्टमेंट का पानी इसमें डालने को लेकर निगम आयुक्त को लिखा गया है. पूरी कोशिश है कि जल्द से जल्द कुएं की सफाई हो सके.

वैसे तो निगम कर्मी हर रोज गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकालने के गीत के साथ शहर की सफाई करने में जुटे रहते हैं. कर्मियों की सक्रियता के बावजूद लोगों ने अपनी सुविधा के लिए कुएं को भरने का काम किया है. ऐसे में इस मामले की जांच होनी चाहिए और कुएं की सफाई भी होनी चाहिए.

गिरिडीहः जलस्तर बढ़ाने के लिए जलधन योजना पर पीएम नरेंद्र मोदी का जोर रहा है. इसे लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है, लेकिन गिरिडीह के कुछ लोगों पर इसका असर नहीं दिख रहा है. यही कारण है कि शहरी इलाके में कभी तालाब तो कभी कुएं को कचरे से भर दिया जा रहा है. इसी तरह का एक मामला शहर के बड़ा चौक स्थित पुस्कालय के ठीक सामने का है, जहां एक कुआं को कुछ लोगों ने कचरे से भर दिया है.

कचरे से भरा कुआं

कुएं में लगा कचरे का अंबार
पुस्तकालय के ठीक सामने लगभग 40 से 45 साल पहले एक कुआं बनाया गया था. कुएं का पानी का इस्तेमाल लोग करते रहे. इस बीच कुएं के ठीक बगल में शौचालय बना दिया गया. इसके बाद लोगों ने इस कुएं का उपयोग बंद कर दिया. धीरे-धीरे इस कुएं में सब्जी वाले, ठेला वाले, चाय-पान के दुकानदारों समेत कई लोगों ने कचरा डालना शुरू कर दिया, जिससे यह कुआं कचरे से पूरी तरह से भर गया है.

इसे भी पढ़ें- BSNL बढ़ा रहा अपने कनेक्शन का दायरा, घर-घर तक इंटरनेट कनेक्टिविटी पहुंचाने का लक्ष्य किया निर्धारित


पुस्तकालय प्रबंधन ने की थी शिकायत
पुस्तकालय प्रबंधन ने कई बार नगर निगम से कुएं और पुस्तकालय की जमीन से अतिक्रमण हटाने की शिकायत की थी, लेकिन इस ओर विशेष ध्यान नहीं दिया गया.

निगम आयुक्त को लिखा पत्र
यह कुआं निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 29 में आता है. यहां की पार्षद सुदामा देवी का कहना है कि इस कुएं की सफाई करने और पाइप लाइन से अपार्टमेंट का पानी इसमें डालने को लेकर निगम आयुक्त को लिखा गया है. पूरी कोशिश है कि जल्द से जल्द कुएं की सफाई हो सके.

वैसे तो निगम कर्मी हर रोज गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकालने के गीत के साथ शहर की सफाई करने में जुटे रहते हैं. कर्मियों की सक्रियता के बावजूद लोगों ने अपनी सुविधा के लिए कुएं को भरने का काम किया है. ऐसे में इस मामले की जांच होनी चाहिए और कुएं की सफाई भी होनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.