गांडेय, गिरिडीह: बेंगाबाद थाना क्षेत्र स्थित खंडोली पर्यटन स्थल पर घूमने गए युवकों से छिनतई कर भाग रहे एक उच्चके को युवकों ने खदेड़ कर उसके बाइक के साथ पकड़ लिया. पकड़ने के बाद बेंगाबाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. फिलहाल युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है.
डरा धमका कर घटना को दिया अंजाम
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए भुक्तभोगी बगोदर के तिरला निवासी युवक कासिम अंसारी और उसके साथी सोनू यादव ने बताया कि वे दोनों खंडोली घूमने गए हुए थे. खंडोली में घूमने के दौरान पहाड़ी पर चढ़ने के दौरान चार की संख्या में मौजूद उच्चकों ने उन्हें डरा धमका कर मोबाइल और चार हजार रुपये छीन लिया. छिनतई करने के बाद चारो युवक एक बाइक पर सवार होकर वहां से भाग निकले, जिसके बाद दोनों युवकों ने हिम्मत दिखाते हुए उनका पीछा किया और बेंगाबाद गिरिडीह मुख्य मार्ग पर स्थित खंडोली मोड़ के समीप खदेड़ कर उन्हें पकड़ लिया.
इसे भी पढ़ें-गिरिडीहः 15 दिन से जारी है मनरेगा कर्मियों की हड़ताल, होगा चरणबद्ध आंदोलनः मनरेगा संघ
बाइक के साथ युवक को पकड़ा
इस दौरान उच्चकों में से तीन मौके का फायदा उठाकर पैदल जंगल के रास्ते भाग निकले, जबकि एक उच्चके को दोनों युवकों ने उसके बाइक के साथ दबोच लिया. जिसके बाद पीड़ीत युवक ने एक सौ नंबर पर डायल कर घटना की सूचना दी. जिसके बाद बेंगाबाद पुलिस को मामले की सूचना मिली और फौरन पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस की तरफ से पकड़े गए युवक को बाइक सहित हिरासत में लिया गया है, जबकि उसके तीन अन्य साथियों की खोजबीन की जा रही है. पकड़े गए युवक ने अपना नाम विकास कुमार यादव बताया है और वह बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खुट्टाबांध का रहने वाला बताया जा रहा है.
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस पीड़ीत युवक के आवेदन के आधार पर कांड अंकित कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. वहीं पकड़े गए युवक से उसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर जानकारी जुटाने में लगी हुई है.