ETV Bharat / state

यहां धरने के बाद मिलती है डायलिसिस की सुविधा, सीएस बोले- मैं कुछ नहीं कर सकता - गिरिडीह में डायलिसिस बंद

Dialysis in Giridih Sadar Hospital. गिरिडीह में डायलिसिस मरीज काफी परेशानी झेल रहे हैं. जब भी मरीज सदर अस्पताल में डायलिसिस करवाने आते हैं तो इन्हें धरना पड़ता हैं. मरीजों की यह परेशानी हाल के कई दिनों से है लेकिन हल नहीं निकल रहा है.

Dialysis in Giridih Sadar Hospital
Dialysis in Giridih Sadar Hospital
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 23, 2023, 7:32 PM IST

संवाददाता अमरनाथ सिन्हा की रिपोर्ट

गिरिडीह: सदर अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा बंद हो चुकी है. ऐसे में डायलिसिस के मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बीमार व जिंदगी की जंग से जूझ रहे मरीज डायलिसिस करवाने के लिए जब ज्यादा परेशान हो रहे हैं तो इन्हें सड़क पर उतरना पड़ रहा है.

गुरुवार को भी ऐसा हुआ शहर में सदर अस्पताल के सामने मरीजों को जाम करना पड़ा. जाम से ट्रैफिक व्यवस्था गड़बड़ायी तो पुलिस हरकत में आ गयी. नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी पहुंचे. मरीजों को समझाया गया, सिविल सर्जन से बात की. पुलिस अधिकारी ने काफी मशक्कत के बाद मरीजों का डायलिसिस शुरू कराया. हालांकि इस पूरे प्रक्रिया के दौरान मरीज हताश व परेशान रहें.

सिविल सर्जन का पल्ला झाड़ने जैसा बयान: इस विषय और सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा से पत्रकारों ने बात की. पूछा गया कि ऐसी कुव्यवस्था कैसे. इस सवाल पर सिविल सर्जन ने पल्ला झाड़ने वाला बयान दिया. कहा कि डायलिसिस करवाने का जिम्मा आउटसोर्सिंग एजेंसी को दी गई है. अब उसने काम बंद कर दिया तो वे कुछ खास नहीं कर सकते. कहा कि वे अब आउटसोर्सिंग कम्पनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाएंगे.

लापरवाह हैं स्वास्थ्य महकमा: इधर, लोगों की इस परेशानी की जानकारी मिलने के बाद जिला अधिवक्ता संघ के सचिव सह भाजपा नेता चुन्नूकांत मौके पर पहुंचे. चुन्नूकांत ने कहा कि डायलिसिस मरीज पिछले डेढ़-दो माह से परेशान हैं. पिछली दफा भी मरीजों को इलाज के लिए सड़क पर उतरना पड़ा था. उस वक्त यह कहा गया कि एजेंसी बिल का बहाना बनाकर काम नहीं कर रही है. इस दिन भी प्रशासन के सहयोग से डायलिसिस हुआ लेकिन इसके बाद इस समस्या का हल निकालने का प्रयास नहीं किया गया और स्थिति जस की इस बनी हुई है. अधिवक्ता निरंजन कुमार ने इसे लापरवाही बताया.

संवाददाता अमरनाथ सिन्हा की रिपोर्ट

गिरिडीह: सदर अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा बंद हो चुकी है. ऐसे में डायलिसिस के मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बीमार व जिंदगी की जंग से जूझ रहे मरीज डायलिसिस करवाने के लिए जब ज्यादा परेशान हो रहे हैं तो इन्हें सड़क पर उतरना पड़ रहा है.

गुरुवार को भी ऐसा हुआ शहर में सदर अस्पताल के सामने मरीजों को जाम करना पड़ा. जाम से ट्रैफिक व्यवस्था गड़बड़ायी तो पुलिस हरकत में आ गयी. नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी पहुंचे. मरीजों को समझाया गया, सिविल सर्जन से बात की. पुलिस अधिकारी ने काफी मशक्कत के बाद मरीजों का डायलिसिस शुरू कराया. हालांकि इस पूरे प्रक्रिया के दौरान मरीज हताश व परेशान रहें.

सिविल सर्जन का पल्ला झाड़ने जैसा बयान: इस विषय और सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा से पत्रकारों ने बात की. पूछा गया कि ऐसी कुव्यवस्था कैसे. इस सवाल पर सिविल सर्जन ने पल्ला झाड़ने वाला बयान दिया. कहा कि डायलिसिस करवाने का जिम्मा आउटसोर्सिंग एजेंसी को दी गई है. अब उसने काम बंद कर दिया तो वे कुछ खास नहीं कर सकते. कहा कि वे अब आउटसोर्सिंग कम्पनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाएंगे.

लापरवाह हैं स्वास्थ्य महकमा: इधर, लोगों की इस परेशानी की जानकारी मिलने के बाद जिला अधिवक्ता संघ के सचिव सह भाजपा नेता चुन्नूकांत मौके पर पहुंचे. चुन्नूकांत ने कहा कि डायलिसिस मरीज पिछले डेढ़-दो माह से परेशान हैं. पिछली दफा भी मरीजों को इलाज के लिए सड़क पर उतरना पड़ा था. उस वक्त यह कहा गया कि एजेंसी बिल का बहाना बनाकर काम नहीं कर रही है. इस दिन भी प्रशासन के सहयोग से डायलिसिस हुआ लेकिन इसके बाद इस समस्या का हल निकालने का प्रयास नहीं किया गया और स्थिति जस की इस बनी हुई है. अधिवक्ता निरंजन कुमार ने इसे लापरवाही बताया.

ये भी पढ़ें- सुबह से डायलिसिस कराने सदर अस्पताल में परेशान रहे मरीज, नहीं निकला हल तो सड़क पर जा बैठे

ये भी पढ़ें- किडनी मरीजों के लिए वरदान कोडरमा सदर अस्पताल का डायलिसिस सेंटर, कम खर्च में हो रहा इलाज

ये भी पढ़ें- साहिबगंज सदर अस्पताल में डायलिसिस सेंटर की शुरुआत, मरीजों की कम होगी परेशानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.