गिरिडीहः अभिभावकों ने शहर के कार्मेल स्कूल परिसर पर पीटीए गठन को लेकर जमकर आक्रोश दिखाया. साथ ही अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. दरअसल, स्कूल की लगातार बढ़ती फीस को लेकर अभिभावकों ने गुस्सा दिखाया है.
क्या है पूरा मामला
कार्मेल स्कूल में फीस बढोतरी को लेकर पीटीए (पेरेंट-टीचर एसोसिएशन) के गठन की प्रक्रिया की बैठक आयोजित थी. बैठक के दौरान चुनिंदा अभिभावकों को कमिटी में शामिल किए जाने का मामला सामने आने के बाद अभिभावकों ने हंगामा शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें- बरवाडीह मध्य विद्यालय की बदहाली शिक्षा विभाग की खोल रही पोल, दो कमरे में पढ़ते हैं दो 200 बच्चे
अभिभावकों का आरोप था कि स्कूल प्रबंधन मनमानी पर उतर आया है. अभिभावकों के भावनाओं को ठेस पहुंचाते हुए बच्चों का नाम स्कूल से काट देने की धमकी दी जा रही है. अभिभावकों का कहना था कि यह सब फीस में मनमानी वृद्धि को लेकर ही किया जा रहा है. प्रबंधन लोकतांत्रिक व्यवस्था की जगह लॉटरी के द्वारा पीटीए सदस्य को चुनना चाहता है.
एसडीएम का क्या है कहना
इधर मौके पर पहुंचे एसडीएम राजेश प्रजापति ने कहा कि पीटीए गठन के दौरान सही फार्मूला सही तरीके से तय नहीं करने के कारण अभिभावकों और प्रबंधन में सहमती नहीं बन पाई है. अब इस मामले को लेकर डीइओ डीएसइ के नेतृत्व में एक फार्मूला तय किया जाएगा. इस फार्मूले पर सभी पक्षों की सहमती के बाद पीटीए का गठन किया जाएगा.