गिरिडीह: जेएनयू के अंदर हुए मारपीट का विरोध गिरिडीह में भी किया गया है. यहां पर सोमवार की शाम को स्टूडेंट्स ने कैंडल मार्च निकाला. काफी संख्या में छात्र-छात्राएं शहर के मौलाना आजाद चौक पर जुटे, यहीं से कैंडल मार्च निकाला गया. इस दौरान जेएनयू घटना को अंजाम देने वालों पर कार्रवाई की मांग की गई. मार्च में शामिल छात्र-छात्राओं के हाथों में तख्तियां थी. इन तख्तियों पर दिल्ली पुलिस हाय-हाय जैसे नारे भी लिखे गए थे.
ये भी देखें- रामगढ़ में भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत, 3 से अधिक लोग गंभीर रुप से घायल
इस दौरान बताया गया कि देश के एक प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में अराजकता का माहौल पैदा करने की कोशिश की जा रही है. यूनिवर्सिटी को बदनाम करने की साजिश चल रही है. ऐसे में हर तबके के लोगों को इसका विरोध करना चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की मानसिकता सही नहीं है. इस घटना को अंजाम देने में जो लोग शामिल है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. इस विरोध प्रदर्शन में कई छात्र-छात्राओं के अलावा वार्ड पार्षद सैफ अली गुड्डू मौजूद थे.