ETV Bharat / state

चुनाव ड्यूटी के लिए तैयार हो रहा जवान कमरे में गिरा, इलाज के दौरान मौत - गिरिडीह न्यूज

गिरिडीह में एक पुलिस जवान की मौत हो गई है. जवान ड्यूटी जाने के लिए तैयार हो रहा था तभी गिर गया और उसकी तबीयत बिगड़ गई. बाद में उसकी मौत इलाज के क्रम में हो गई.

one police jawan died in giridih
one police jawan died in giridih
author img

By

Published : May 13, 2022, 4:43 PM IST

गिरिडीह: जिला पुलिस जवान की मौत हो गई. जवान की मौत ड्यूटी जाने के लिए तैयार होने के दौरान गिरने के बाद सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है. मृतक जवान का नाम संतोष कुमार सिंह (35 साल) था. संतोष पुलिस लाइन बरवाडीह में पदस्थापित था.

बताया जाता है कि संतोष की ड्यूटी पंचायत चुनाव में पड़ी थी. वह काम पर जाने के लिए तैयार हो रहा था तभी चक्कर आ गया और वह गिर गया. गिरने के बाद खून की उल्टी भी की. बाद में संतोष सिंह को सदर अस्पताल लाया गया. यहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया लेकिन इलाज के क्रम में उसने दम तोड़ दिया. मृतक जवान बिहार के हाजीपुर का रहनेवाले थे. घटना की सूचना पर सर्जेन्ट मेजर राजीव रंजन, पुलिस संघ के अध्यक्ष रामनारायण चौधरी, मंत्री जितेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष सतेन्द्र पासवान के अलावा पुलिस मेंस एसोसिशन के सभी पदाधिकारी पहुंचे थे. पुलिस संघ के पदाधिकारी जितेंद्र सिंह ने कहा कि ड्यूटी पर जाने के लिए जवान तैयार हो रहा था और उसी वक्त गिर गया जिसके बाद अस्पताल में मौत हो गई.

जवान घायल: दूसरी तरफ एसपी आवास में कार्यरत जवान अनूप लकड़ा सड़क दुर्घटना में घायल हो गया है. बताया जाता है कि अनूप ड्यूटी के लिए जा रहा था रास्ते में ट्रक ने चकमा दे दिया और बाइक से गिर गया. अनूप के सिर व पैर में चोट लगी है. अनूप का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

गिरिडीह: जिला पुलिस जवान की मौत हो गई. जवान की मौत ड्यूटी जाने के लिए तैयार होने के दौरान गिरने के बाद सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है. मृतक जवान का नाम संतोष कुमार सिंह (35 साल) था. संतोष पुलिस लाइन बरवाडीह में पदस्थापित था.

बताया जाता है कि संतोष की ड्यूटी पंचायत चुनाव में पड़ी थी. वह काम पर जाने के लिए तैयार हो रहा था तभी चक्कर आ गया और वह गिर गया. गिरने के बाद खून की उल्टी भी की. बाद में संतोष सिंह को सदर अस्पताल लाया गया. यहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया लेकिन इलाज के क्रम में उसने दम तोड़ दिया. मृतक जवान बिहार के हाजीपुर का रहनेवाले थे. घटना की सूचना पर सर्जेन्ट मेजर राजीव रंजन, पुलिस संघ के अध्यक्ष रामनारायण चौधरी, मंत्री जितेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष सतेन्द्र पासवान के अलावा पुलिस मेंस एसोसिशन के सभी पदाधिकारी पहुंचे थे. पुलिस संघ के पदाधिकारी जितेंद्र सिंह ने कहा कि ड्यूटी पर जाने के लिए जवान तैयार हो रहा था और उसी वक्त गिर गया जिसके बाद अस्पताल में मौत हो गई.

जवान घायल: दूसरी तरफ एसपी आवास में कार्यरत जवान अनूप लकड़ा सड़क दुर्घटना में घायल हो गया है. बताया जाता है कि अनूप ड्यूटी के लिए जा रहा था रास्ते में ट्रक ने चकमा दे दिया और बाइक से गिर गया. अनूप के सिर व पैर में चोट लगी है. अनूप का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.