गिरिडीह: जिले के लोकाय नयनपुर थाना इलाके में रवि यादव (40) की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है.
ये भी पढ़ें-बाबूलाल का ट्विटर अटैक, सीएम से पूछा- आपके आदेश के बाद भी पुलिस उपाधीक्षकों का किसने रोका मूवमेंट ऑर्डर
घटना के बारे में बताया जाता है कि मंगलवार को रवि अपने खेत की तरफ गया था. घर वापसी के क्रम में वह तालाब में हाथ-पैर धोने लगा. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया, जिससे अनियंत्रित होकर वह तालाब में गिर गया. तालाब में गहरा पानी होने के कारण वह डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.