गिरिडीह: जिले के मुफस्सिल थाना इलाके के कौदैइया विश्वकर्मा मंदिर के समीप बुधवार को एक सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद उग्र लोगों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गिरिडीह के मुफस्सिल थाना इलाके के कौदैइया विश्वकर्मा मंदिर के समीप तेज रफतार से आ रही एक ट्रक ने बाइक को ठोकर मार दी. इस घटना में बाइक सवार बड़का सोरेन नाम के एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मुन्ना सोरेन नाम का दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए स्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को शंत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति मामले में सुनवाई, अदालत ने राज्य सरकार और जेएसएससी से मांगा जवाब
इधर, घटना के बाद ट्रक को लेकर चालक भाग निकला. हालांकि ग्रामीणों ने तुरंत ही मामले से पुलिस को अवगत कराया. ऐसे में जमुआ पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है.