गिरिडीह/बगोदर: जिले के बगोदर में शनिवार की दोपहर हुई सड़क दुर्घटना में एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर किया गया है.
गिरिडीह में शनिवार को सड़क दुर्घटना में एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतका का नाम लक्ष्मी कुमारी बताया जा रहा है और वह बगोदरडीह की रहने वाली थी. घटना बगोदर-सरिया रोड के दोंदलों के पास की है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई.
बताया जाता है कि बगोदरडीह निवासी प्रकाश साव की बेटी अपनी मां के साथ नानी के घर दोंदलों गई हुई थी. वह घर के बाहर बैठी हुई थी. इसी बीच अनियंत्रित कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
वहीं, इलाज के दौरान सीएचसी में उसकी मौत हो गई. घायलों में कार सवार सहित दो व्यक्ति शामिल है. बताया जाता है कि घटना को अंजाम देने के बाद अनियंत्रित कार बिजली खंभा में टकराकर रूक गई.