गिरिडीह: जिला के बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत गोलगो पंचायत के रंगामाटी गांव में धारा प्रवाहित बिजली के हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से एक बुजुर्ग और एक मवेशी की मौत हो गयी. व्यक्ति का नाम सोबन मुर्मू था, जो रंगमाटी गांव का निवासी था.
क्या है मामला
जानकारी अनुसार रंगामाटी निवासी सोबन मुर्मू अपनी दुधारू गाय को मैदान में चरा रहा था, इसी दौरान ऊपर से गुजरा बिजली का ग्यारह हजार वोल्टेज का तार टूट कर उसके ऊपर गिर गया, जिसके बाद युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना से मृतक के परिजनों पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मृतक के आश्रितों के लिए बिजली विभाग से मुआवजे की मांग की है.
ये भी पढ़ें-झारखंड के भाजपा नेताओं ने केंद्रीय मंत्री पासवान के निधन पर जताया शोक, कहा-पासवान के जाने से अपूरणीय क्षति
जर्जर हो चुका है तार
घटना को लेकर बीजेपी के छोटकी खरगडीहा मंडल अध्यक्ष सह गोलगो पंचायत के पूर्व मुखिया रंजीत मरांडी ने कहा कि घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने घटना को बिजली विभाग की लापरवाही का नतीजा बताया है. कहा ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के तार की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है. कई बार हाई वोल्टेज के तार गिरने से हादसे हो चुके हैं. इसके बावजूद भी विभागीय स्तर पर जर्जर तार को नहीं बदला जा रहा है. उन्होंने विभाग से मृतक के आश्रितों के लिए उचित मुआवजे की मांग करते हुए जर्जर हो चुके बिजली के तार को अविलंब बदलने की मांग की है.