बगोदर, गिरिडीह: बगोदर प्रखंड के लिए एक राहत वाली भी खबर है. कोरोना संक्रमित एक वृद्ध और बीमार व्यक्ति ने कोरोना की लड़ाई में जंग जीत ली है. उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. सबसे बड़ी बात यह भी है कि वह होम क्वारेंटाइन में रहकर ही कोरोना की लड़ाई में जंग जीती है. मामला बगोदर के चौधरी बांध पंचायत के इस्लामपुर गांव का है. कोरोना संक्रमित व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव आने की पुष्टि बगोदर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बीपी सिंह ने की है. बता दें कि इस्लामपुर में पाए गए कोरोना संक्रमित व्यक्ति पूर्व से बीमार रह रहा है.
ये भी पढ़ें: झारखंड में शुक्रवार को मिले 305 कोरोना संक्रमित मरीज, कुल आंकड़े हुए 5,110
बीमारी के इलाज के लिए वह रांची गया था, जहां उसकी कोरोना जांच किए जाने के बाद संक्रमित पाया गया था. इसके बाद 11 जुलाई को प्रशासन के द्वारा गांव को सील कर दिया गया था. साथ ही संक्रमित व्यक्ति में कोरोना का कोई लक्षण नहीं दिखने पर उसे होम क्वारेंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया था. संक्रमित व्यक्ति, उसके परिजनों सहित अन्य लोगों की कोरोना जांच के लिए स्वाब सैंपल लिए गए थे. जिसकी रिपोर्ट आई तब संक्रमित व्यक्ति सहित अन्य सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. बता दें कि हेसला के एक व्यवसाई की रांची में कोरोना से मौत के बाद वहां भी उसके परिजनों सहित अन्य का कोरोना जांच के लिए स्वाब सैंपल लिया गया था. सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
लगातार आ रहे सामने
गिरिडीह में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. बता दें कि 16 जुलाई को जिले के बगोदर सीएचसी में नियुक्त एक डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित पाया गया था. इसके बाद डॉक्टर को होम क्वॉरेंटाइन में भेज दिया गया था. वहीं, उसी दिन डॉक्टर के पॉजिटिव मिलने के बाद एक और युवक कोरोना संक्रमित मिला. इसके बाद बगोदर बाजार को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. साथ ही 14 दिनों के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं, 10 जुलाई को गिरिडीह जिले के देवरी में एक कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी. इसके बाद गांव को सील कर दिया गया था. अब गांव में कैंप लगाकर स्वाब सैंपल लिया जा रहा है.