ETV Bharat / state

चलती मारूती वैन में लगी आग, एक बुजुर्ग की मौत, दो झुलसे - जमुआ प्रखंड

गिरिडीह में चलती मारूती वैन में आग लग जाने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. बुजुर्ग के बीमार होने के कारण उनके परिजन वैन से इलाज कराने ले जा रहे थे. इस घटना में दो और लोग आग की चपेट में आने से झुलस गए.

मारूती में आग
author img

By

Published : Aug 19, 2019, 7:18 PM IST

गिरिडीहः जिले के जमुआ प्रखंड के देवरी थाना क्षेत्र के बेलकुशी नदी के पास मंडरो-खरगडीहा मुख्य मार्ग पर चलती मारूती वैन में आग लग जाने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. मृतक सेवानंद टुडु करमाटांड़ गांव के लुकैया टोला का निवासी था.

देखें पूरी खबर

उपचार के लिए जा रहे थे वैन से
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सेवानंद टुडु लकवा के चपेट में आने से बीमार हो गया था. उनके परिजन सोमवार को उपचार करवाने बनासो, विष्णुगढ़ ले जा रहे थे. इसी क्रम में बेलकुशी के पास अचानक से मारूती वैन में आग लग गई. आग के चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत हो गई. इस घटना में मृतक की पत्नी मंझली हांसदा और पुत्र शिबू टुडु भी झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पाकर देवरी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी.

गिरिडीहः जिले के जमुआ प्रखंड के देवरी थाना क्षेत्र के बेलकुशी नदी के पास मंडरो-खरगडीहा मुख्य मार्ग पर चलती मारूती वैन में आग लग जाने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. मृतक सेवानंद टुडु करमाटांड़ गांव के लुकैया टोला का निवासी था.

देखें पूरी खबर

उपचार के लिए जा रहे थे वैन से
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सेवानंद टुडु लकवा के चपेट में आने से बीमार हो गया था. उनके परिजन सोमवार को उपचार करवाने बनासो, विष्णुगढ़ ले जा रहे थे. इसी क्रम में बेलकुशी के पास अचानक से मारूती वैन में आग लग गई. आग के चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत हो गई. इस घटना में मृतक की पत्नी मंझली हांसदा और पुत्र शिबू टुडु भी झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पाकर देवरी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी.

Intro:गिरिडीह/जमुआ। मंडरो खरगडीहा मुख्य मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र के बेलकुशी नदी के पास मारुती ओमिनी वैन में आग लगने से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी।  मृतक की पहचान देवरी थाना क्षेत्र के करमाटांड़ गांव अंतगर्त लुकैया टोला निवासी सेवानंद टुडु (65) के रूप में हुई है

Body:घटना के संबंध में बताया जाता है की सेवानंद टुडु लकवा के चपेट में आकर बीमार हो गया था।  उनके।परिजन सोमवार को उपचार करवाने बनासो (विष्णुगढ़) ले जा रहे थे। इसी क्रम में बेलकुशी के पास घटना हुई।

Conclusion:इस घटना में मृतक की पत्नी मंझली हांसदा व पुत्र शिबू टुडु भी झुलसकर गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना की सुचना पाकर देवरी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी।

बाइट: परिजन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.