गिरिडीह: झारखंड में ठंड ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. मौसम के बदलते मिजाज और तापमान में हो रही लगातार गिरावट को देखते हुए गिरिडीह में डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसडीएम राजेश प्रजापति के अलावा अन्य पदाधिकारियों ने रात में शहर का दौरा किया और जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. इसके साथ ही अधिकारियों ने सदर अस्पताल का निरीक्षण भी किया.
वृद्धा आश्रम में वितरीत किया गया कंबल
रात में शहर का दौरा करते हुए डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने सबसे पहले वृद्धा आश्रम में कंबल का वितरण किया. कंबल वितरण के दौरान वृद्धा आश्रम में रह रहे लोगों को डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने हीटर उपलब्ध कराए जाने का अस्वासन भी दिया. इसके साथ ही वृद्ध आश्रम के कुछ कमरों में टूटी हुई खिड़की को भी बनाने की बात कही. इस दौरान राहुल कुमार सिन्हा ने वहां रहे लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी सभी समस्याओं का समाधान जल्द ही किया जायेगा.
ये भी पढ़ें: चंदनकियारी में ठंड से वृद्ध की मौत! प्रशासन ने कहा- बीमारी ने ली जान
अस्पताल कर्मियों को दिए निर्देश
अस्पताल के निरीक्षण के क्रम में डीसी सीधे ओपीडी पहुंचे और ऑन ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक से बात की. निरीक्षण के क्रम में डीसी ने अस्पताल के अलग-अलग वार्डों को भी देखा. इस दौरान अस्पताल में गंदगी मिलने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की. मौजूद चिकित्सक को अस्पताल में साफ-सफाई को दुरूस्त रखने का निर्देश दिया. कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी को इसके लिए अविलंब आवश्यक निर्देश दिये जाएं.
पहले भी दी जा चुकी है अस्पताल में वार्निंग
बता दें कि तीन दिन पहले ही अस्पताल की कुव्यवस्था को लेकर गिरिडीह के नवनिर्वाचित विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने सिविल सर्जन समेत चिकित्सकों को चेतावनी दी थी. रेफर किये जाने को लेकर विधायक ने डॉक्टर को फटकार भी लगाया था और कहा था कि अब बेवजह मरीजों को रेफर करने की आदत बर्दाश्त नहीं की जायेगी, इसलिए चिकित्सक अपनी कार्यशैली में बदलाव लाएं.