गिरिडीह: बगोदर मध्य से जिला परिषद सदस्य व सपा नेत्री सरिता महतो के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना एक शख्स को महंगा पड़ गया है. महिलाओं ने आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. भाकपा माले की महिला संगठन एपवा से जुड़ी तीन महिलाओं ने आरोपी शख्स को पकड़कर बगोदर पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस आरोपी युवक को कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है.
महिला संगठन एपवा द्वारा पकड़े गए आरोपी युवक का नाम सदानंद बर्णवाल है तथा वह बिरनी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. बताया जाता है कि वह बिरनी प्रखंड बजरंग दल से जुड़ा हुआ है. महिला संगठन एपवा के जिला सचिव रेणु रवानी, जिप सदस्य सरिता महतो एवं उप प्रमुख सरिता साव द्वारा गुरुवार को बिरनी थाना क्षेत्र स्थित उसकी दुकान से पकड़कर उसे बगोदर पुलिस के हवाले किया गया.
क्या है मामला
दरअसल निखिल महतो नाम से फेसबुक में एक आईडी संचालित है. इस आईडी से महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी व अश्लील फोटो भी वायरल किया जाता है. एक महीने पूर्व भी उसके द्वारा जिप सदस्य सरिता महतो के खिलाफ अभद्र टिप्पणी व फोटो पोस्ट किया गया था. उसी पोस्ट पर सदानंद बर्णवाल द्वारा भी एपवा नेत्री व बगोदर मध्य की जिप सदस्य सरिता महतो पर अभद्र टिप्पणी की गई थी.
टिप्पणी से आहत जिप सदस्य सरिता महतो द्वारा एक महीने पूर्व बगोदर थाना में लिखित शिकायत की गई थी. साथ हीं बिरनी पुलिस को भी मामले से अवगत कराया गया था, मगर पुलिस के द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी नहीं किए जाने पर एपवा से जुड़ी महिलाओं में नाराजगी देखने को मिली और महिलाओं ने आरोपी को खुद पकड़ने का फैसला लेते हुए उसे पकड़कर बगोदर पुलिस के हवाले कर दिया गया.
जिप सदस्य सरिता महतो ने बताया कि उनके द्वारा राजनीतिक और समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाया जाता है, मगर कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर विरोध स्वरूप अभद्र टिप्पणी की जाती है. सदानंद बर्णवाल द्वारा भी कुछ अभद्र टिप्पणी की गई थी.
इधर एपवा की जिला सचिव रेणु रवानी ने महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी किए जाने की आलोचना की है. इधर आरोपी सदानंद बर्णवाल ने बताया कि निखिल महतो द्वारा सरिता महतो के खिलाफ कुछ अभद्र पोस्ट किया गया था, जिसमें मेरे फेसबुक आईडी से कुछ टिप्पणी की गई थी.
मुझे जब जानकारी हुई तब मैंने कहा कि यदि मेरे फेसबुक आईडी से टिप्पणी की गई तो गलती हुई, मुझे माफ कर दें. इसी बीच आज मुझे पकड़कर थाना लाया गया. इधर सूत्रों के मुताबिक सदानंद बर्णवाल को एपवा की महिलाओं द्वारा पकड़े जाने के बाद किसी के द्वारा गिरिडीह पुलिस मुख्यालय में सूचना दी गई कि एक व्यक्ति का अपहरण कर ले जाया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः मनरेगा कर्मियों की हड़ताल रहेगी जारी, मंत्री के साथ वार्ता विफल
इस पर बगोदर-सरिया रोड में पुलिस द्वारा बेरिकेटिंग लगाकर अपहरणकर्ता को दबोचने की भी तैयारी की गई थी. मगर सदानंद को किस रास्ते से बगोदर लाया गया इसकी जानकारी पुलिस को नहीं लगी.
बिरनी में रोड जाम
इधर एपवा से जुड़ी महिलाओं द्वारा सदानंद बर्णवाल को पकड़े जाने का विरोध शुरू हो गया है. बिरनी में व्यवसाई वर्ग व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर मामले का विरोध किया है. आंदोलनकारियों का भाजपा द्वारा भी समर्थन किया जा रहा है. रोड जाम कर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि सदानंद बर्णवाल का अपहरण कर लिया गया है.
उसके अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किए जाने की मांग की जा रही है. एसडीपीओ ने ये कहा पुलिस द्वारा सदानंद बर्णवाल को गिरफ्तार नहीं किया गया है. कुछ महिलाओं के द्वारा उसे पकड़कर पुलिस को सौंपा गया है. उस पर लगे आरोपों की जांच की जा रही है. जांचोपरांत आरोप सही पाए जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.