गिरिडीह: गांडेय प्रखंड के एक मुखिया प्रत्याशी के लिए नामांकन के दौरान निकले जुलूस में आपत्तिजनक नारा लगाए जाने का मामला सामने आया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पाकिस्तान जिंदाबाद नारा लगाया जाता देखा जा रहा है. बुधवार देर शाम को इस वीडियो की जानकारी पुलिस को भी लगी और पुलिस ने मामले की जांच प्रारम्भ कर दी है.
ये भी पढ़ें-यूपी में दलित छात्र के साथ मारपीट, पैर चाटने को किया मजबूर
वायरल वीडियो के अनुसार प्रखंड के डोकोडीह पंचायत के मुखिया प्रत्याशी के तौर पर मो. शाकिर नामक व्यक्ति बुधवार को अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने जा रहा था. यह समर्थकों के साथ गांडेय प्रखंड मुख्यालय पहुंचा ही था कि यहीं पर कुछ लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडीओ की पुष्टि नहीं करता है.
प्रत्याशी ने कहा सुनने में मिस्टेकः इधर इस मामले पर मुखिया प्रत्याशी मो. शाकिर से बात की गई तो शाकिर ने कहा कि उनके जुलूस में किसी ने भी देश विरोधी या पाकिस्तान जिंदाबाद नारा नहीं लगाया है. शाकिर का कहना है कि दरअसल उनके जुलूस में बबलू तुरी नाम का युवक भी था जो उनके नाम का नारा लगा रहा था. लेकिन वह उसके नाम का उच्चारण नहीं कर पा रहा था. ऐसे में लोगों को लग रहा है कि नारा पाकिस्तान का लगा है जो गलत है. दूसरी तरफ देर शाम को इस मामले की जानकारी पुलिस को मिली है. एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रत्याशी शाकिर की भी खोज की जा रही है.