गिरिडीहः नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सक्रिय नक्सली राजेश राय उर्फ मनोज दा को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. राजेश पीरटांड़ के लेढवा का रहने वाला है और इसके खिलाफ झारखंड सरकार ने एक लाख का इनाम भी घोषित कर रखा है.
राजेश की गिरफ्तारी लेढवा से ही प्रभारी एएसपी सन्तोष कुमार मिश्र व सीआरपीएफ के सहायक समादेष्टा राजवर्धन की टीम ने की है. पूरे मामले की जानकारी एसपी अमित रेणू ने मंगलवार की शाम को प्रेस वार्ता कर दी. एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की राजेश लेढवा में ही है. इसके बाद प्रभारी एएसपी संतोष के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया और राजेश पकड़ा गया.
बताया कि राजेश काफी शातिर नक्सली है और कई कांडों में शामिल रहा है. रेल ट्रैक उड़ाने के साथ-हत्या में भी शामिल बताया गया है.
राजेश के खिलाफ पीरटांड़ थाना कांड संख्या 42/2008, 12/2010, 34/2010, 28/2010, 38/2010, निमियाघाट थाना कांड संख्या 36/2011, मधुबन थाना कांड संख्या 19/2013, 88/2015 और डुमरी थाना कांड संख्या 100/2020 दर्ज है.
यह भी पढ़ेंः रांची: आदिवासी और गैर मजरुआ जमीन के दस्तावेज गायब होने के मामले में जांच
यह नक्सली पीरटांड़ थाना पर हमला, गया-धनबाद रेलखंड की पटरी उड़ाने, चौकीदार की हत्या, पुलिया के नीचे बम प्लांट करने में शामिल रहा था. अभी चंद दिनों पहले डुमरी थाना इलाके में भवन निर्माण में लगे वाहन व मशीन को आग लगाने में भी यह नक्सली शामिल था.
गिरफ्तारी के बाद इस नक्सली ने कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है जिसके आधार पर छापेमारी की जा रही है. अभियान में शामिलइस अभियान में प्रभारी एएसपी सन्तोष कुमार मिश्र, सीआरपीएफ सहायक समादेष्टा राजवर्धन, पीरटांड़ थाना प्रभारी अशोक प्रसाद, पुअनि अनीश कुमार पांडेय, चंदन कुमार सिंह, एसपी के बॉडीगार्ड अजित कुमार, लालमोहन कुमार, संजीव कुमार सिंह के अलावा सन्तोष कुमार मुख्य रूप से शामिल थे.