गिरिडीह: जिले के लघु सिंचाई विभाग में कार्यरत रात्रि प्रहरी सह जंजीर वाहक 59 वर्षीय श्रीप्रसाद यादव की मौत मंगलवार को हो गयी. वो बिहार के नवादा जिला अंतर्गत सिरदला थाना क्षेत्र के रजौली परसा गांव के रहने वाले थे. घटना को लेकर लिपिक सुभाष शेखर ने पुलिस को बताया कि गार्ड की तबियत दो तीन दिनों से खराब था. इसके बावजूद वह सोमवार की रात ड्यूटी करने पहुंच गए थे.
ये भी पढ़ें-VBU की छात्राओं को भेजा गया अश्लील फोटो और पोर्न वीडियो, तहकीकात जारी
इसी क्रम में मंगलवार की सुबह करीब दस बजे अनुसेवक मृत्युंजय सिंह कार्यालय पहुंचे तो रात्रि प्रहरी को जमीन पर गिरा हुआ देखा. इसकी सूचना आवाज अनुसेवक ने कार्यालय के अधिकारी और कर्मियों को दी. सूचना मिलते ही सभी कार्यालय पहुंचे और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, मौत की सूचना पाकर नगर पुलिस अस्पताल पहुंची. यहीं से मृतक के परिजनों को फोन कर सूचना दी गई. सूचना पाकर मृतक के परिजन गांव से सदर अस्पताल पहुंचे. उसके बाद में पोस्टमार्टम किया गया. पुलिस मामले कि जांच कर रही है.