ETV Bharat / state

गिरिडीहः निजी नर्सिंग होम में नवजात बच्ची की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप - गिरिडीह में अस्पताल पर लापरवाही का आरोप

गिरिडीह के गोवर्धनलाल नर्सिंग होम में एक नवजात बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने जमकर हंगामा किया. वहीं, अस्पताल प्रबंधन ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

newborn girl died in nursing home in giridih
नवजात बच्ची की मौत
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 8:32 AM IST

गिरिडीहः जिले के बरगंडा स्थित गोवर्धन लाल नर्सिंग होम में एक नवजात की मौत हो गई. इस घटना को लेकर परिजनों ने नर्सिंग होम के चिकित्सक समेत अन्य कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. इस क्रम में चिकित्सक डॉ. विकास लाल और मृतक बच्चे के परिजन के बीच काफी कहासुनी भी हुई.

देखें पूरी खबर

नवजात बच्ची की मौत
बगोदर थाना क्षेत्र के खटैया गांव निवासी गौतम राउत ने अपनी पत्नी मीणा देवी को ऑपरेशन कराने के लिए शहर के बरगंडा स्थित गोवर्धन लाल नर्सिंग होम में भर्ती कराया था. यहां पर प्रसूता मीणा ने एक बच्चे को जन्म दिया, लेकिन अगले ही दिन नवजात की मौत हो गई और महिला की स्थिति गंभीर हो गई. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया.

इसे भी पढ़ें- नए सिरे से करनी होगी 13 जिलों में हाई स्कूल शिक्षकों की नियुक्ति, झारखंड हाई कोर्ट ने कहा-और सुनवाई की जरूरत नहीं

अस्पताल प्रबंधक ने परिजनों पर लगाया आरोप
परिजनों ने अस्पताल प्रबंधक पर आरोप लगाया कि ऑपरेशन के बाद किसी भी डॉक्टर ने महिला का इलाज नहीं किया. इतना ही नहीं बच्ची की मौत हो जाने के बाद अस्पताल में मौजूद सभी नर्स और कंपाउंडर वहां से भाग निकले. हंगामा करने के बाद अस्पताल प्रबंधक डॉ. विकास लाल पहुंचे ओर हम लोगों पर ही लड़की के जन्म होने के बाद बच्ची की हत्या करने का आरोप लगा दिया. इसी के बाद परिजनों में आक्रोश हो गया और हंगामा करना शुरू कर दिया.

इलाज में नहीं बरती गई लापरवाही
परिजनों के आरोपों को डॉ. विकास लाल ने गलत और बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि मरीज के इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती गई. महिला चिकित्सक ने इलाज किया है. बच्चे की मौत के पीछे सांस फूलने का कारण हो सकता है. इसके साथ ही कहा कि परिजनों को यदि कोई संदेह है तो वे पोस्टमार्टम करवा सकते हैं. बाकी सारे आरोप गलत है.

गिरिडीहः जिले के बरगंडा स्थित गोवर्धन लाल नर्सिंग होम में एक नवजात की मौत हो गई. इस घटना को लेकर परिजनों ने नर्सिंग होम के चिकित्सक समेत अन्य कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. इस क्रम में चिकित्सक डॉ. विकास लाल और मृतक बच्चे के परिजन के बीच काफी कहासुनी भी हुई.

देखें पूरी खबर

नवजात बच्ची की मौत
बगोदर थाना क्षेत्र के खटैया गांव निवासी गौतम राउत ने अपनी पत्नी मीणा देवी को ऑपरेशन कराने के लिए शहर के बरगंडा स्थित गोवर्धन लाल नर्सिंग होम में भर्ती कराया था. यहां पर प्रसूता मीणा ने एक बच्चे को जन्म दिया, लेकिन अगले ही दिन नवजात की मौत हो गई और महिला की स्थिति गंभीर हो गई. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया.

इसे भी पढ़ें- नए सिरे से करनी होगी 13 जिलों में हाई स्कूल शिक्षकों की नियुक्ति, झारखंड हाई कोर्ट ने कहा-और सुनवाई की जरूरत नहीं

अस्पताल प्रबंधक ने परिजनों पर लगाया आरोप
परिजनों ने अस्पताल प्रबंधक पर आरोप लगाया कि ऑपरेशन के बाद किसी भी डॉक्टर ने महिला का इलाज नहीं किया. इतना ही नहीं बच्ची की मौत हो जाने के बाद अस्पताल में मौजूद सभी नर्स और कंपाउंडर वहां से भाग निकले. हंगामा करने के बाद अस्पताल प्रबंधक डॉ. विकास लाल पहुंचे ओर हम लोगों पर ही लड़की के जन्म होने के बाद बच्ची की हत्या करने का आरोप लगा दिया. इसी के बाद परिजनों में आक्रोश हो गया और हंगामा करना शुरू कर दिया.

इलाज में नहीं बरती गई लापरवाही
परिजनों के आरोपों को डॉ. विकास लाल ने गलत और बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि मरीज के इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती गई. महिला चिकित्सक ने इलाज किया है. बच्चे की मौत के पीछे सांस फूलने का कारण हो सकता है. इसके साथ ही कहा कि परिजनों को यदि कोई संदेह है तो वे पोस्टमार्टम करवा सकते हैं. बाकी सारे आरोप गलत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.