गिरिडीह: जिले में पचंबा थाना इलाके के लखारी के पास झाड़ियों में नवजात की लाश मिली है. लाश की खबर फैलते ही लोगों का जमावड़ा लगा गया. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. उन्होंने कहा कि आए दिन इस इलाके में नवजात का शव मिलता है. कभी किसी डब्बे में भरकर शव को फेंक दिया जाता है तो कभी कपड़ा में लपेट कर. उन्होंने कहा कि नवजात के शव को आवारा कुत्ते नोचते हैं.
ये भी पढ़ें: साहिबगंजः अपह्रत व्यवसायी अरुण साह का खेत में मिला शव, अपराधियों ने 30 लाख की मांगी थी फिरौती
इस दौरान स्थानीय लोगों ने जांच की मांग की है. ज्यादातर लोगों का कहना है कि इस तरह बच्चों का शव फेंकने में नर्सिंग होम के कर्मियों का ही हाथ होता है. कुछे घटना में मृतक के परिजन शामिल होते हैं. ऐसे में इस तरह का शव मिलने के बाद इसकी जांच होनी चाहिए. यह पता लगाना चाहिए कि शव को किसने फेंका है. वहीं इसे लेकर एफआईआर भी दर्ज होना चाहिए.