गांडेय, गिरिडीह: बेंगाबाद थाना अंतर्गत चपुवाडीह में सुहागरात के दिन दूल्हे की संदेहास्पद स्थिति में मौत मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है. मृतक के भाई के अवेदन के आधार पर धारा 302 एवं 34 के तहत बेंगाबाद थाना में मामला दर्ज किया गया है. हत्या का आरोपी नवविवाहिता पूजा कुमारी एवं उसके जीजा रंजीत राम को बनाया गया है. पुलिस दुल्हन से लगातार पूछताछ में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि वह पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पुलिस ने उस कमरे को भी सील कर दिया गया है जिस कमरे में नव विवाहित जोड़ा सुहागरात की रात सोने गया था और घटना घटी थी.
ये भी पढ़ें-Suicide in Giridih: सुहागरात के लिए कमरे में गया दूल्हा, बाहर निकली लाश
इधर इस मामले को लेकर मृतक के परिजन बेंगाबाद थाना पहुंचे थे और फर्द बयान के आधार कांड अंकित करते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की थी. परिजनों द्वारा शादी के बाद दूसरी रात को युवक की हत्या की साजिश रचने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की गई थी, जिसके बाद फर्द बयान के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.
ये है मामलाः बेंगाबाद के चपुवाडीह निवासी शंकर लोहानी के बेटे संतोष कुमार लोहानी की शादी 9 मई को हुई थी. 10 मई को सुहागरात के दिन नवविवाहित जोड़ा अपने कमरे में सोने गया था, तभी दूल्हे की रहस्यमय स्थिति में कमरे में मौत हो गई थी. दूल्हे की मौत का कारण फांसी के फंदे से लटक जाना बताया जा रहा था. कमरे में पंखे के सहारे शव फंदे से झूलता मिला था. दुल्हन के पिता का कहना है कि मृतक संतोष में कुछ शारीरिक समस्या थी, जिसकी जानकारी जानकारी दुल्हन अपनी बड़ी बहन को फोन पर देने लगी और बेडरूम से दूसरे कमरे में चली गई थी. इसी दौरान उनके दामाद ने फांसी लगा कर जान दे दी.
इधर मृतक के परिजनों का कहना है कि युवक में किसी तरह की शारीरिक कमजोरी नहीं थी. परिजनों ने साजिश के तहत युवक की हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों के मुताबिक दुल्हन ने अपने जीजा के साथ मिलकर जहर देकर हत्या की और साक्ष्य छुपाने की नीयत से शव को फंदे लटकाने का प्रयास किया.
अकेले एक महिला कैसे शव लटका लेगी? माना जाता है मौत के बाद शरीर अधिक भारी हो जाता है. ऐसे में हत्या के बाद अकेले महिला के लिए शव लटकाने पर सवाल उठ रहे हैं. हालांकि सच्चाई आगे की जांच के बाद ही सामने आएगी.