ETV Bharat / state

ETV BHARAT की ग्राउंड रिपोर्टः सिलिंडर नहीं विस्फोटक से हुआ मकान जमींदोज, परिजन बोले-माफिया ने रखा था विस्फोटक

गिरिडीह के तिसरी प्रखंड में मकान जमींदोज होने से चार लोगों की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. ईटीवी भारत की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची तो यहां जिलेटिन, डेटोनेटर और पावर जेल से विस्फोट होने के हालात थे. पहले जिस सिलिंडर में विस्फोट की बात कही जा रही थी, उसके सुरक्षित होने और पुलिस के ले जाने की बात भी हादसे में बचे मकान मालिक ने बताई.

New revelation in  case of house demolition due to explosion in Tisri block in giridih
तिसरी प्रखंड में सिलेंडर नहीं विस्फोटक फटने से हुआ था मकान जमींदोज
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 11:42 AM IST

Updated : Mar 28, 2021, 12:21 PM IST

गिरिडीह: जिले के तिसरी प्रखंड अंतर्गत खिड़कियां मोड़ पर मकान के जमींदोज होने और चार की मौत की वजह विस्फोटक का फटना था. इस बात का खुलासा मृतक के परिजनों ने खुद ईटीवी भारत के कैमरे के सामने किया है. यह बात मृतका भूखली देवी उर्फ कामेश्वरी के पति बुधन राय ने खुद कही है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-सालखन मुर्मू ने बाबूलाल मरांडी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर, जानिए वजह

ऐसे बची बुधन की जान

बुधन राय ने यह बताया कि वह मजदूर है और उसका बेटा दिल्ली में काम करता है. घर में ज्यादातर उसकी पत्नी, बहू और बच्चे ही रहते थे. इसका फायदा उठाकर माफिया ने उसके घर के अंदर दो पेटी विस्फोटक रख दिया था. इधर उस दिन विस्फोटक फट गया और उसके घर के अंदर सोई उसकी पत्नी भूखली देवी, बहू सुनीता देवी, पोता अंकित कुमार और एक अन्य पोते की जान चली गई. बुधन ने शनिवार की रात की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि लगभग 8:30 बजे के आसपास जब वह लघुशंका करने घर से निकला था, तभी विस्फोट हो गया और घर जमींदोज होने से उसके घर के चार सदस्यों की जान चली गई.

New revelation in  case of house demolition due to explosion in Tisri block in giridih
गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड अंतर्गत खिड़कियां मोड़ पर मकान जमींदोज
सिलिंडर था सुरक्षित
इससे पहले शनिवार की रात को विस्फोट की घटना के पीछे गैस सिलिंडर फटने को कारण बताया जा रहा था लेकिन रविवार को उजाला होने के बाद यह साफ हुआ कि जिस सिलेंडर के फटने की बात कही जा रही थी वह पूरी तरह सुरक्षित है. स्थानीय लोगों ने भी यह बताया कि सिलेंडर सुरक्षित था, जिसे पुलिस लेकर चली गई. घटनास्थल पर जिलेटिन और पावर जेल से विस्फोट के निशान भी मिल रहे थे.
New revelation in  case of house demolition due to explosion in Tisri block in giridih
गिरिडीह: जिले के तिसरी प्रखंड अंतर्गत खिड़कियां मोड़ पर मकान के जमींदोज होने के मामले में परिजनों ने किया खुलासा


ये भी पढ़ें-होली में लोगों को नहीं मिल पाएगा हर्बल रंग! पलाश के पेड़ों से हर्बल रंग नहीं हुआ तैयार

फॉरेंसिक टीम करेगी जांच
दूसरी तरफ घटना के बाद से ही स्थानीय अंचलाधिकारी असीम बाड़ा, पुलिस इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी, थाना प्रभारी पीकू प्रसाद डटे रहे और लगभग पांच घंटे तक तीन जेसीबी से मलबा को हटाया गया. इसके बाद चारों की क्षत विक्षत लाश निकाली गई. गिरिडीह डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसपी अमित रेणू के साथ डीएसपी संतोष मिश्रा भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इस दौरान इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी ने कहा कि फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है टीम ही बता सकेगी की विस्फोट कैसा था.

गिरिडीह: जिले के तिसरी प्रखंड अंतर्गत खिड़कियां मोड़ पर मकान के जमींदोज होने और चार की मौत की वजह विस्फोटक का फटना था. इस बात का खुलासा मृतक के परिजनों ने खुद ईटीवी भारत के कैमरे के सामने किया है. यह बात मृतका भूखली देवी उर्फ कामेश्वरी के पति बुधन राय ने खुद कही है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-सालखन मुर्मू ने बाबूलाल मरांडी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर, जानिए वजह

ऐसे बची बुधन की जान

बुधन राय ने यह बताया कि वह मजदूर है और उसका बेटा दिल्ली में काम करता है. घर में ज्यादातर उसकी पत्नी, बहू और बच्चे ही रहते थे. इसका फायदा उठाकर माफिया ने उसके घर के अंदर दो पेटी विस्फोटक रख दिया था. इधर उस दिन विस्फोटक फट गया और उसके घर के अंदर सोई उसकी पत्नी भूखली देवी, बहू सुनीता देवी, पोता अंकित कुमार और एक अन्य पोते की जान चली गई. बुधन ने शनिवार की रात की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि लगभग 8:30 बजे के आसपास जब वह लघुशंका करने घर से निकला था, तभी विस्फोट हो गया और घर जमींदोज होने से उसके घर के चार सदस्यों की जान चली गई.

New revelation in  case of house demolition due to explosion in Tisri block in giridih
गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड अंतर्गत खिड़कियां मोड़ पर मकान जमींदोज
सिलिंडर था सुरक्षित
इससे पहले शनिवार की रात को विस्फोट की घटना के पीछे गैस सिलिंडर फटने को कारण बताया जा रहा था लेकिन रविवार को उजाला होने के बाद यह साफ हुआ कि जिस सिलेंडर के फटने की बात कही जा रही थी वह पूरी तरह सुरक्षित है. स्थानीय लोगों ने भी यह बताया कि सिलेंडर सुरक्षित था, जिसे पुलिस लेकर चली गई. घटनास्थल पर जिलेटिन और पावर जेल से विस्फोट के निशान भी मिल रहे थे.
New revelation in  case of house demolition due to explosion in Tisri block in giridih
गिरिडीह: जिले के तिसरी प्रखंड अंतर्गत खिड़कियां मोड़ पर मकान के जमींदोज होने के मामले में परिजनों ने किया खुलासा


ये भी पढ़ें-होली में लोगों को नहीं मिल पाएगा हर्बल रंग! पलाश के पेड़ों से हर्बल रंग नहीं हुआ तैयार

फॉरेंसिक टीम करेगी जांच
दूसरी तरफ घटना के बाद से ही स्थानीय अंचलाधिकारी असीम बाड़ा, पुलिस इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी, थाना प्रभारी पीकू प्रसाद डटे रहे और लगभग पांच घंटे तक तीन जेसीबी से मलबा को हटाया गया. इसके बाद चारों की क्षत विक्षत लाश निकाली गई. गिरिडीह डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसपी अमित रेणू के साथ डीएसपी संतोष मिश्रा भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इस दौरान इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी ने कहा कि फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है टीम ही बता सकेगी की विस्फोट कैसा था.
Last Updated : Mar 28, 2021, 12:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.