गिरिडीह: जिले के तिसरी प्रखंड अंतर्गत खिड़कियां मोड़ पर मकान के जमींदोज होने और चार की मौत की वजह विस्फोटक का फटना था. इस बात का खुलासा मृतक के परिजनों ने खुद ईटीवी भारत के कैमरे के सामने किया है. यह बात मृतका भूखली देवी उर्फ कामेश्वरी के पति बुधन राय ने खुद कही है.
ये भी पढ़ें-सालखन मुर्मू ने बाबूलाल मरांडी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर, जानिए वजह
ऐसे बची बुधन की जान
बुधन राय ने यह बताया कि वह मजदूर है और उसका बेटा दिल्ली में काम करता है. घर में ज्यादातर उसकी पत्नी, बहू और बच्चे ही रहते थे. इसका फायदा उठाकर माफिया ने उसके घर के अंदर दो पेटी विस्फोटक रख दिया था. इधर उस दिन विस्फोटक फट गया और उसके घर के अंदर सोई उसकी पत्नी भूखली देवी, बहू सुनीता देवी, पोता अंकित कुमार और एक अन्य पोते की जान चली गई. बुधन ने शनिवार की रात की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि लगभग 8:30 बजे के आसपास जब वह लघुशंका करने घर से निकला था, तभी विस्फोट हो गया और घर जमींदोज होने से उसके घर के चार सदस्यों की जान चली गई.
गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड अंतर्गत खिड़कियां मोड़ पर मकान जमींदोज सिलिंडर था सुरक्षितइससे पहले शनिवार की रात को विस्फोट की घटना के पीछे गैस सिलिंडर फटने को कारण बताया जा रहा था लेकिन रविवार को उजाला होने के बाद यह साफ हुआ कि जिस सिलेंडर के फटने की बात कही जा रही थी वह पूरी तरह सुरक्षित है. स्थानीय लोगों ने भी यह बताया कि सिलेंडर सुरक्षित था, जिसे पुलिस लेकर चली गई. घटनास्थल पर जिलेटिन और पावर जेल से विस्फोट के निशान भी मिल रहे थे.गिरिडीह: जिले के तिसरी प्रखंड अंतर्गत खिड़कियां मोड़ पर मकान के जमींदोज होने के मामले में परिजनों ने किया खुलासा
ये भी पढ़ें-होली में लोगों को नहीं मिल पाएगा हर्बल रंग! पलाश के पेड़ों से हर्बल रंग नहीं हुआ तैयार
फॉरेंसिक टीम करेगी जांच दूसरी तरफ घटना के बाद से ही स्थानीय अंचलाधिकारी असीम बाड़ा, पुलिस इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी, थाना प्रभारी पीकू प्रसाद डटे रहे और लगभग पांच घंटे तक तीन जेसीबी से मलबा को हटाया गया. इसके बाद चारों की क्षत विक्षत लाश निकाली गई. गिरिडीह डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसपी अमित रेणू के साथ डीएसपी संतोष मिश्रा भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इस दौरान इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी ने कहा कि फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है टीम ही बता सकेगी की विस्फोट कैसा था.