गिरिडीह: जिले के मुफस्सिल पुलिस ने बीते दिन शराब तस्करी का खुलासा किया था. जिसमें पुलिस ने विदेशी शराब की बड़ी खेप पकड़ी थी, जो मेड इन बेल्जियम था. छापेमारी के तीसरे दिन पुलिस ने खुलासा कियाा है कि कि जिस ट्रक से बियर की तस्करी की जा रही थी, उसपर लगा नंबर फर्जी है.
इसकी पुष्टि मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने की है. जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को मुफस्सिल थाना पुलिस ने मोहनपुर के बंद बीयर फैक्ट्री में छापेमारी की थी. इस दौरान एक ट्रक समेत तीन वाहनों को पुलिस ने पकड़ा था. जिस पर 62 पेटी बियर लदी थी. जांच के बाद पता चला कि ट्रक पर लगे नंबर फर्जी हैं. जिसको लेकर पुलिस ने ट्रक मालिकों के ऊपर नामजद एफआईआर दर्ज किया है.
इसे भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : सोपोर आतंकी हमले में जवान शहीद, एक नागरिक की भी मौत, तीन घायल
एफआईआर की जानकारी के बाद बुधवार को कोलडीहा के मो जियाउल हक थाना पहुंचे और यह बताया कि उनकी ट्रक पिछले कई महीनों ने गिरिडीह के सीसीएल कोलियरी के डंप यार्ड में खड़ी है. उन्होंने पुलिस को बताया कि उसके ट्रक से तस्करी नहीं की गई है. इस जानकारी के बाद थाना प्रभारी ने मामले को लेकर जांच-पड़ताल की. जिसके बाद ट्रक के फर्जी नंबर का खुलासा हुआ. इधर इस मामले को लेकर शराब तस्करों के ऊपर 420 का धारा भी जोड़ने के लिए न्यायालय को प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया है. थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने कहा कि इस मामले में पूर्व वार्ड पार्षद सह बीजेपी नेता शिवम आजाद समेत 10 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.