गिरिडीह: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चुंगलो गांव के नावाटांड़ टोला निवासी पारा शिक्षक दीपक सिंह का नदी में बहे 12 वर्षीय बेटे सुजल कुमार का तीसरे दिन भी पता नहीं चला. दो दिनों तक परिजन बच्चे की खोज में परेशान रहे, शनिवार की सुबह तक बच्चे का पता नहीं चला तो डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसपी अमित रेणु उस स्थान पर पहुंचे जहां पर बच्चा डूबा था. एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची. दो बोट में एनडीआरएफ के लोग बराकर नदी में भी उतरे और 10 किमी तक खोजबीन शुरू की है.
बच्चे को ढूंढने का प्रयास जारी
इस संदर्भ में डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि कल स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से बच्चे को ढूंढने का प्रयास किया गया मगर सफलता नही मिल सकी. अब एनडीआरएफ 9वीं बटालियन की टीम को बुलाया गया है. साजो सामान के साथ टीम पहुंच चुकी है. 20 किमी के रेडियस तक बच्चे को खोजा जा रहा है. अगर बच्चा तेज बहाव में मैथन की और बहा होगा तो वहां के प्रशासन को भी खबर कर दिया गया है. पूरा प्रयास है कि बच्चे को खोजा जा सके.