गिरिडीह: प्राचार के आखिरी दिन बाघमारा में एनडीए प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी ने बाइक रैली निकाल कर लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील की. इस बाइक रैली का नेतृत्व भाजपा बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने किया. इस बाइक रैली के बहाने उन्होंने विरोधियों को अपनी शक्ति भी दिखाई.
बाइक रैली में चंद्रप्रकाश चौधरी के अलावा बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो भी शामिल थे. यहां गिरिडीह चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि भीड़ देखकर कोई भी अंदाजा लगा सकता है कि उनकी जीत सुनिश्चित है. उन्होंने कहा कि इस बार विरोधियों की जमानत जब्त होगी.