गिरिडीह: जिले के बिरनी थाना इलाके के टोको धर्मपुर के पास पुल का निर्माण कर रही कंस्ट्रक्शन कंपनी पर नक्सलियों ने हमला बोला दिया. यहां पर एक जेसीबी, एक जेनेरेटर और एक मिक्सर मशीन को आग के हवाले कर दिया गया. यह घटना शुक्रवार की देर शाम 8 बजे के बाद की बतायी जा रही है. सूचना है कि इस घटना को कई नक्सलियों ने मिलकर अंजाम दिया है. मिली जानकारी के अनुसार हमलावर दो दर्जन से अधिक संख्या में थे.
मामले की सूचना आलाधिकारियों को मिली है. इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. हालांकि मामले पर अभी एक भी अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. इस दौरान कुछ लोग इसे आपराधिक करतूत भी बता रहे हैं. कहा जा रहा है मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद ही पूरा मामला क्लियर हो सकता है.