ETV Bharat / state

उग्रवाद प्रभावित सर्रा बना बालू-कोयला तस्करों का सेफ जोन, गिरिडीह के इलाके से चोरी कर यहीं किया जा रहा है डंप - बालू और कोयला तस्करों का सेफ जोन

झारखंड में बालू और कोयला की तस्करी का खेल वर्षों से चलता रहा है. बालू घाटों की नीलामी नहीं होने से इस तरफ माफियाओं ने विशेष नजर रखी है. गिरिडीह का नक्सल प्रभावित इलाका कोयला और बालू की तस्करी के लिए सेफ जोन बना है. गिरिडीह और धनबाद की सीमा पर बराकर नदी से बालू उठाने और उसे एक जगह संग्रहित कर शहर में भेजने का खेल धड़ल्ले से चल रहा है. यह इलाका नक्सलियों का है.

naxal-affected-area-of-giridih-became-safe-zone-for-coal-and-sand-smuggling
झारखंड में बालू और कोयला की तस्करी
author img

By

Published : Jan 17, 2022, 9:54 PM IST

Updated : Jan 18, 2022, 8:15 AM IST

गिरिडीहः जिला की सीमा से सटे धनबाद जिला का सर्रा इलाका बालू और कोयला तस्करों का सेफ जोन बन गया है. इस इलाके में बड़े पैमाने पर बालू और कोयला का डंप किया जा रहा है. इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब गिरिडीह के सदर एसडीपीओ कोयला तस्करों की खोज में अपने क्षेत्र में गश्त पर थे. बताया जाता है कि सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह को यह सूचना मिली थी कि कोलियरी इलाके से कोयला की चोरी कर बाइक पर लादकर धनबाद के सीमावर्ती इलाके में भेजा जा रहा है. इस सूचना पर क्विक रिस्पांस टीम के साथ एसडीपीओ इस क्षेत्र में पहुंचे जब गिरिडीह पुलिस की टीम मुफस्सिल थाना इलाके के जसपुर होते हुए आगे बढ़ी तो देखा कि उनके गिरिडीह की तरफ से कोयला लेकर भाग रहा तस्कर बाइक समेत पुल को क्रॉस कर धनबाद के इलाके में जा घुसा है. यहां पर एसडीपीओ की नजर बराकर नदी के किनारे लगे ट्रैक्टरों पर भी पड़ी जिसपर बालू लोड हो रहा था. पुलिस को देखकर बालू ट्रैक्टर को लेकर ज्यादातर लोग भाग निकले.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में बालू की ऑनलाइन बुकिंग फेल, माफिया-दलाल के गठजोड़ से चल रहा खेल

गिरिडीह का नक्सल प्रभावित इलाका कोयला और बालू की तस्करी के लिए सेफ जोन बना हुआ है. गिरिडीह और धनबाद की सीमा पर बराकर नदी से बालू उठाने और उसे डंप कर बेचने का खेल यहां चल रहा है. आगे की जानकारी लेने एसडीपीओ दलबल के साथ बराकर नदी के पुल को क्रॉस कर धनबाद के सर्रा में पहुंचे. एसडीपीओ के साथ ईटीवी भारत की टीम भी थी. सर्रा में जगह जगह एक साथ कई एकड़ जमीन पर बालू डंप किया हुआ था. यहां पर कुछ लोगों से जानकारी ली गयी तो लोग कुछ साफ बताने को तैयार नहीं हुए. एक साथ सैकड़ों ट्रैक्टर बालू डंप रहने के संदर्भ में जानकारी ली गयी तो पता चला कि एक व्यक्ति ने यहां डंप यार्ड बनाया है और उसी के आड़ में कई बालू डिपो खोल दिया गया.

जानकारी देते संवाददाता
जंगल में मिला कोयलाः सर्रा बस्ती के अंदर जंगल के बीच कोयला भी डंप किया हुआ मिला. यहां के एक व्यक्ति ने नाम नहीं उजागर करने के शर्त पर बताया कि बालू और कोयला की तस्करी में कुछ स्थानीय लोगों के अलावा धनबाद और गिरिडीह के तस्कर भी शामिल हैं. उसने कहा कि बालू के खनन के कारण नदी तबाह हो रही है. इस तरफ स्थानीय प्रशासन कभी ध्यान नहीं देता है. इस अवैध डंप से गिरिडीह पुलिस ने धनबाद पुलिस को भी अवगत कराया है.
naxal affected area of Giridih became safe zone for coal and sand smuggling
तस्करों द्वारा डंप बालू

घाटों का टेंडर नहीं तो डंप कैसे? झारखंड में बालू और कोयला की तस्करी का खेल वर्षों से चलता रहा है. बालू घाटों की नीलामी नहीं होने से इस तरफ माफियाओं ने विशेष नजर रखी है. गिरिडीह और धनबाद की सीमा पर बराकर नदी से बालू उठाकर बेचा जा रहा है. यहां पर एक स्थान पर लगभग एक एकड़ जमीन में भारी मात्रा में बालू डंप किया मिला. जहां पर एक एजेंसी का अमरेंद्र कुमार सेंड स्टॉक यार्ड लिखा हुआ था. इस यार्ड में कार्यरत व्यक्ति का कहना था उन्हें बालू स्टॉक करने का लाइसेंस मिला है. लेकिन इस बीच एक सवाल यह उठता है कि जब महीनों से बालू घाटों की नीलामी नहीं हो रही है तो स्टॉक यार्ड में बालू कहां से आ गया.

इसे भी पढ़ें- Attempt To Murder: गढ़वा में एसडीओ को ट्रक से कुचलने की कोशिश, डीसी ने दिए जांच के आदेश

सवालों के घेरे में प्रशासनः एक तरफ बालू के लिए लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. ट्रैक्टर के मालिकों पर कार्रवाई कभी कभी होती है. दूसरी तरफ एक गांव में जगह जगह सैकड़ों ट्रैक्टर बालू पड़ा रहना सीधे तौर पर प्रशासन पर खासकर खनन विभाग पर सवाल खड़ा कर रहा है. यहां बता दें कि सर्रा का यह इलाका नक्सल प्रभावित है. इस इलाके से सटे क्षेत्र में बड़े-बड़े नक्सलियों का घर है. जिसकी से उग्रवाद प्रभावित इलाका तस्करों का सेफ जोन बना हुआ है. जिससे गिरिडीह में कोल और बालू माफिया काफी सक्रियता के साथ धड़ल्ले से अपना काम कर रहे हैं.

गिरिडीहः जिला की सीमा से सटे धनबाद जिला का सर्रा इलाका बालू और कोयला तस्करों का सेफ जोन बन गया है. इस इलाके में बड़े पैमाने पर बालू और कोयला का डंप किया जा रहा है. इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब गिरिडीह के सदर एसडीपीओ कोयला तस्करों की खोज में अपने क्षेत्र में गश्त पर थे. बताया जाता है कि सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह को यह सूचना मिली थी कि कोलियरी इलाके से कोयला की चोरी कर बाइक पर लादकर धनबाद के सीमावर्ती इलाके में भेजा जा रहा है. इस सूचना पर क्विक रिस्पांस टीम के साथ एसडीपीओ इस क्षेत्र में पहुंचे जब गिरिडीह पुलिस की टीम मुफस्सिल थाना इलाके के जसपुर होते हुए आगे बढ़ी तो देखा कि उनके गिरिडीह की तरफ से कोयला लेकर भाग रहा तस्कर बाइक समेत पुल को क्रॉस कर धनबाद के इलाके में जा घुसा है. यहां पर एसडीपीओ की नजर बराकर नदी के किनारे लगे ट्रैक्टरों पर भी पड़ी जिसपर बालू लोड हो रहा था. पुलिस को देखकर बालू ट्रैक्टर को लेकर ज्यादातर लोग भाग निकले.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में बालू की ऑनलाइन बुकिंग फेल, माफिया-दलाल के गठजोड़ से चल रहा खेल

गिरिडीह का नक्सल प्रभावित इलाका कोयला और बालू की तस्करी के लिए सेफ जोन बना हुआ है. गिरिडीह और धनबाद की सीमा पर बराकर नदी से बालू उठाने और उसे डंप कर बेचने का खेल यहां चल रहा है. आगे की जानकारी लेने एसडीपीओ दलबल के साथ बराकर नदी के पुल को क्रॉस कर धनबाद के सर्रा में पहुंचे. एसडीपीओ के साथ ईटीवी भारत की टीम भी थी. सर्रा में जगह जगह एक साथ कई एकड़ जमीन पर बालू डंप किया हुआ था. यहां पर कुछ लोगों से जानकारी ली गयी तो लोग कुछ साफ बताने को तैयार नहीं हुए. एक साथ सैकड़ों ट्रैक्टर बालू डंप रहने के संदर्भ में जानकारी ली गयी तो पता चला कि एक व्यक्ति ने यहां डंप यार्ड बनाया है और उसी के आड़ में कई बालू डिपो खोल दिया गया.

जानकारी देते संवाददाता
जंगल में मिला कोयलाः सर्रा बस्ती के अंदर जंगल के बीच कोयला भी डंप किया हुआ मिला. यहां के एक व्यक्ति ने नाम नहीं उजागर करने के शर्त पर बताया कि बालू और कोयला की तस्करी में कुछ स्थानीय लोगों के अलावा धनबाद और गिरिडीह के तस्कर भी शामिल हैं. उसने कहा कि बालू के खनन के कारण नदी तबाह हो रही है. इस तरफ स्थानीय प्रशासन कभी ध्यान नहीं देता है. इस अवैध डंप से गिरिडीह पुलिस ने धनबाद पुलिस को भी अवगत कराया है.
naxal affected area of Giridih became safe zone for coal and sand smuggling
तस्करों द्वारा डंप बालू

घाटों का टेंडर नहीं तो डंप कैसे? झारखंड में बालू और कोयला की तस्करी का खेल वर्षों से चलता रहा है. बालू घाटों की नीलामी नहीं होने से इस तरफ माफियाओं ने विशेष नजर रखी है. गिरिडीह और धनबाद की सीमा पर बराकर नदी से बालू उठाकर बेचा जा रहा है. यहां पर एक स्थान पर लगभग एक एकड़ जमीन में भारी मात्रा में बालू डंप किया मिला. जहां पर एक एजेंसी का अमरेंद्र कुमार सेंड स्टॉक यार्ड लिखा हुआ था. इस यार्ड में कार्यरत व्यक्ति का कहना था उन्हें बालू स्टॉक करने का लाइसेंस मिला है. लेकिन इस बीच एक सवाल यह उठता है कि जब महीनों से बालू घाटों की नीलामी नहीं हो रही है तो स्टॉक यार्ड में बालू कहां से आ गया.

इसे भी पढ़ें- Attempt To Murder: गढ़वा में एसडीओ को ट्रक से कुचलने की कोशिश, डीसी ने दिए जांच के आदेश

सवालों के घेरे में प्रशासनः एक तरफ बालू के लिए लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. ट्रैक्टर के मालिकों पर कार्रवाई कभी कभी होती है. दूसरी तरफ एक गांव में जगह जगह सैकड़ों ट्रैक्टर बालू पड़ा रहना सीधे तौर पर प्रशासन पर खासकर खनन विभाग पर सवाल खड़ा कर रहा है. यहां बता दें कि सर्रा का यह इलाका नक्सल प्रभावित है. इस इलाके से सटे क्षेत्र में बड़े-बड़े नक्सलियों का घर है. जिसकी से उग्रवाद प्रभावित इलाका तस्करों का सेफ जोन बना हुआ है. जिससे गिरिडीह में कोल और बालू माफिया काफी सक्रियता के साथ धड़ल्ले से अपना काम कर रहे हैं.

Last Updated : Jan 18, 2022, 8:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.