गिरिडीह: दुर्गा पूजा और इस दौरान लगने वाले मेले की तैयारी पूरी कर ली गयी है. सप्तमी को माता का पट खुल जाएगा. तब तक मेले में दुकानें भी सजेंगी. पूजा में कोई व्यवधान न हो और लोग शांतिपूर्ण माहौल में पूजा कर सकें, इसके लिए डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा ने शहर और आसपास के इलाकों में स्थित पूजा पंडालों का निरीक्षण किया.
यह भी पढ़ें: Navratri 2023: गिरिडीह के अटका में अंग्रेजी हुकूमत के समय से मन रहा दुर्गोत्सव, काफी रोचक है इतिहास
सभी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश: इस दौरान दोनों वरीय अधिकारियों ने पूजा समितियों से बात की और सीसीटीवी, बिजली व्यवस्था, कर्मियों की संख्या, पार्किंग की जगह, आग से बचने की तैयारी समेत कई तरह की जानकारी ली. इस दौरान अधिकारियों ने पूजा समितियों को कई निर्देश दिये. इस दौरान साफ निर्देश दिया गया कि सप्तमी पूजा की शाम से पहले सारी व्यवस्था दुरुस्त कर लेनी है. कार्यकर्ता को पहचान पत्र के अलावा पट्टा या कोई चिन्ह भी रखना होगा. इसके अलावा बच्चों और लड़कियों की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान देना होगा. पूरे क्षेत्र की सीसीटीवी से निगरानी होनी चाहिए.
यहां दोनों अधिकारियों ने साफ कहा कि प्रशासन सुरक्षा को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है. दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और जवानों की तैनाती है. गश्ती के लिए भी अलग से अधिकारी और जवान तैनात किये गये हैं. उन्होंने कहा कि गड़बड़ी करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.
ये रहे मौजूद: डीसी एसपी के साथ एसडीएम विशालदीप खलखो, डीएसपी संजय राणा, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान, नगर थाना प्रभारी, पंचंबा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद थे.