ETV Bharat / state

Murder in Giridih: डायन बिसाही के शक में अधेड़ की हत्या, 6 गिरफ्तार - Jharkhand News

अंधविश्वास के चक्कर में पड़कर कुछ लोग हत्या करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. इस तरह का मामला आए दिन सामने आ रहा है. इस बार एक अधेड़ की हत्या डायन बिसाही के चक्कर में कर दी गई (Murder in Giridih). हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

Murder in Giridih
Murder in Giridih
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 11:11 PM IST

Updated : Oct 15, 2022, 6:51 PM IST

गिरिडीह: डायन बिसाही के चक्कर में एक अधेड़ की हत्या कुछ लोगों ने कर दी (Murder in Giridih). यह घटना जिले के गावां थाना क्षेत्र के मालडा का है. मामला प्रतिवेदित होने के बाद पुलिस ने जांच की और घटना सत्य पाए जाने पर छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पूरे मामले की पुष्टि थाना प्रभारी पिंटू कुमार ने की है. बताया जाता है कि 11 अक्टूबर की शाम को मालडा नदी के पास मूशन ठाकुर नामक (55 वर्ष) का शव मिला था. मामले की सूचना पर थाना प्रभारी पिंटू कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया.

इसे भी पढ़ें: डायन बिसाही के शक में महिलाओं को मैला पिलाने का मामला, सभी आरोपी गिरफ्तार

बहू की शिकायत पर शुरू हुई जांच: शव मिलने के बाद मृतक की बहू गुड़िया देवी ने लिखित शिकायत की. शिकायत में पड़ोस के ही 10 लोगों पर मुशन की हत्या कर शव नदी किनारे फेंकने का आरोप लगायी. गुड़िया देवी के अनुसार मूशन की हत्या डायन बिसाही के चक्कर में की गई हैं (Murder in suspicion of witch bisahi). पुलिस ने आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की. थाना प्रभारी ने इस घटना से गिरिडीह एसपी अमित रेणु व एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो को अवगत कराया. वरीय अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच गंभीरता से करने का निर्देश दिया.

देखें पूरी खबर
क्यों की गई हत्या: आवेदन व जांच में मृतक की बहू ने पुलिस को बताया कि घर से धान चावल नापने का पाइला एवं पूजा का घन्टी की चोरी हो गई थी. इस घटना के बाद मूशन और उसकी पत्नी ने चोरी किए गए समान की बरामदगी के लिए देवता पितर के सामने यह मन्नत मांगने लगे कि जिसने भी चोरी की है वह सामान वापस कर दे नहीं तो उसके साथ कोई भी अनहोनी होगी. कुछ दिनों के बाद पड़ोसी राजू रजक का बड़ा लड़का कृष्ण रजक जो काफी नशे का सेवन करता था उसकी मौत विजयदशमी के दिन इलाज के दौरान हो गई. इसके बाद वे आरोप लगाने लगे कि मूशन और उसकी पत्नी ने भूत, जादू टोना करवा कर कृष्णा को मार डाला.भक्ताइन ने भी दी शह: बताया कि कृष्णा की मौत के पड़ोसी राजू रजक के साथ अन्य भक्ताइन का काम करनेवाली मालडा निवासी शिबू तिवारी की पत्नी के पास गए. यहां पर भक्ताइन ने भी कह दिया कि मूशन व उसकी पत्नी ने डायन बिसाही के द्वारा कृष्णा को बीमार करवाया जिसके बाद कृष्णा की मौत हो गई. भक्ताइन के इस शह के बाद वे लोग मूशन के साथ गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने लगे. इस दौरान कुछ अन्य लोगों के मौत का जिम्मेवार भी अगल बगल के पड़ोसी मूशन और उसकी पत्नी पर लगाने लगे. मृतक मूशन की बहू के मुताबिक सभी उसके सास और ससुर को जान से मारने पर उतारू हो गए.पंचायत में समझाने का हुआ प्रयास: इधर इस मामले की जानकारी पंचायत प्रतिनिधियों को मिली. ऐसे में स्थानीय मुखिया गायत्री देवी का पुत्र रिंकू सिन्हा आया और आसपास के ग्रामीणों के साथ बैठक कर सबों को समझाया. इनके द्वारा सभी को इस तरह के अंधविश्वास में नहीं पड़ने की सलाह भी दी. इसके बाद भी मूशन प्रताड़ित होता रहा. मृतक की बहू गुड़िया ने बताया कि शरद पूर्णिमा के दिन राजू रजक, सूरज रजक, बहादूर रजक, प्रकाश रजक, सोनू रजक, मोनू रजक, सुरेश ठाकुर, पांडेय रजक उर्फ पाड़े रजक, नवल रजक मेरे घर पर आकर सास ससुर को काफी भला बुरा कहते हुए जान से मारने का धमकी देने लगे. वे लोग काफी उग्र थे. इनकी उग्रता को देखकर उसने पूर्व मुखिया दिनेश पांडेय को बुलाया. उन्होंने भी सभी को समझाया और इस तरह की गलत बात नहीं कहने को कहा. इसके बाद मंगलवार की शाम आठ बजे मूशन का शव सकरी नदी के किनारे बगिया में फेंका मिला.आरोपी गए जेल: इधर थाना प्रभारी पिंटू कुमार ने कहा कि मूशन की हत्या डायन बिसाही के चक्कर में ही हुई है. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सरिता देवी पति शिव शंकर तिवारी, बहादूर रजक, प्रकाश रजक, सूरज रजक, सुरेश ठाकुर, राजू रजक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. शेष लोगों के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है.

गिरिडीह: डायन बिसाही के चक्कर में एक अधेड़ की हत्या कुछ लोगों ने कर दी (Murder in Giridih). यह घटना जिले के गावां थाना क्षेत्र के मालडा का है. मामला प्रतिवेदित होने के बाद पुलिस ने जांच की और घटना सत्य पाए जाने पर छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पूरे मामले की पुष्टि थाना प्रभारी पिंटू कुमार ने की है. बताया जाता है कि 11 अक्टूबर की शाम को मालडा नदी के पास मूशन ठाकुर नामक (55 वर्ष) का शव मिला था. मामले की सूचना पर थाना प्रभारी पिंटू कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया.

इसे भी पढ़ें: डायन बिसाही के शक में महिलाओं को मैला पिलाने का मामला, सभी आरोपी गिरफ्तार

बहू की शिकायत पर शुरू हुई जांच: शव मिलने के बाद मृतक की बहू गुड़िया देवी ने लिखित शिकायत की. शिकायत में पड़ोस के ही 10 लोगों पर मुशन की हत्या कर शव नदी किनारे फेंकने का आरोप लगायी. गुड़िया देवी के अनुसार मूशन की हत्या डायन बिसाही के चक्कर में की गई हैं (Murder in suspicion of witch bisahi). पुलिस ने आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की. थाना प्रभारी ने इस घटना से गिरिडीह एसपी अमित रेणु व एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो को अवगत कराया. वरीय अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच गंभीरता से करने का निर्देश दिया.

देखें पूरी खबर
क्यों की गई हत्या: आवेदन व जांच में मृतक की बहू ने पुलिस को बताया कि घर से धान चावल नापने का पाइला एवं पूजा का घन्टी की चोरी हो गई थी. इस घटना के बाद मूशन और उसकी पत्नी ने चोरी किए गए समान की बरामदगी के लिए देवता पितर के सामने यह मन्नत मांगने लगे कि जिसने भी चोरी की है वह सामान वापस कर दे नहीं तो उसके साथ कोई भी अनहोनी होगी. कुछ दिनों के बाद पड़ोसी राजू रजक का बड़ा लड़का कृष्ण रजक जो काफी नशे का सेवन करता था उसकी मौत विजयदशमी के दिन इलाज के दौरान हो गई. इसके बाद वे आरोप लगाने लगे कि मूशन और उसकी पत्नी ने भूत, जादू टोना करवा कर कृष्णा को मार डाला.भक्ताइन ने भी दी शह: बताया कि कृष्णा की मौत के पड़ोसी राजू रजक के साथ अन्य भक्ताइन का काम करनेवाली मालडा निवासी शिबू तिवारी की पत्नी के पास गए. यहां पर भक्ताइन ने भी कह दिया कि मूशन व उसकी पत्नी ने डायन बिसाही के द्वारा कृष्णा को बीमार करवाया जिसके बाद कृष्णा की मौत हो गई. भक्ताइन के इस शह के बाद वे लोग मूशन के साथ गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने लगे. इस दौरान कुछ अन्य लोगों के मौत का जिम्मेवार भी अगल बगल के पड़ोसी मूशन और उसकी पत्नी पर लगाने लगे. मृतक मूशन की बहू के मुताबिक सभी उसके सास और ससुर को जान से मारने पर उतारू हो गए.पंचायत में समझाने का हुआ प्रयास: इधर इस मामले की जानकारी पंचायत प्रतिनिधियों को मिली. ऐसे में स्थानीय मुखिया गायत्री देवी का पुत्र रिंकू सिन्हा आया और आसपास के ग्रामीणों के साथ बैठक कर सबों को समझाया. इनके द्वारा सभी को इस तरह के अंधविश्वास में नहीं पड़ने की सलाह भी दी. इसके बाद भी मूशन प्रताड़ित होता रहा. मृतक की बहू गुड़िया ने बताया कि शरद पूर्णिमा के दिन राजू रजक, सूरज रजक, बहादूर रजक, प्रकाश रजक, सोनू रजक, मोनू रजक, सुरेश ठाकुर, पांडेय रजक उर्फ पाड़े रजक, नवल रजक मेरे घर पर आकर सास ससुर को काफी भला बुरा कहते हुए जान से मारने का धमकी देने लगे. वे लोग काफी उग्र थे. इनकी उग्रता को देखकर उसने पूर्व मुखिया दिनेश पांडेय को बुलाया. उन्होंने भी सभी को समझाया और इस तरह की गलत बात नहीं कहने को कहा. इसके बाद मंगलवार की शाम आठ बजे मूशन का शव सकरी नदी के किनारे बगिया में फेंका मिला.आरोपी गए जेल: इधर थाना प्रभारी पिंटू कुमार ने कहा कि मूशन की हत्या डायन बिसाही के चक्कर में ही हुई है. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सरिता देवी पति शिव शंकर तिवारी, बहादूर रजक, प्रकाश रजक, सूरज रजक, सुरेश ठाकुर, राजू रजक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. शेष लोगों के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है.
Last Updated : Oct 15, 2022, 6:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.