गिरिडीह: डायन बिसाही के चक्कर में एक अधेड़ की हत्या कुछ लोगों ने कर दी (Murder in Giridih). यह घटना जिले के गावां थाना क्षेत्र के मालडा का है. मामला प्रतिवेदित होने के बाद पुलिस ने जांच की और घटना सत्य पाए जाने पर छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पूरे मामले की पुष्टि थाना प्रभारी पिंटू कुमार ने की है. बताया जाता है कि 11 अक्टूबर की शाम को मालडा नदी के पास मूशन ठाकुर नामक (55 वर्ष) का शव मिला था. मामले की सूचना पर थाना प्रभारी पिंटू कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया.
इसे भी पढ़ें: डायन बिसाही के शक में महिलाओं को मैला पिलाने का मामला, सभी आरोपी गिरफ्तार
बहू की शिकायत पर शुरू हुई जांच: शव मिलने के बाद मृतक की बहू गुड़िया देवी ने लिखित शिकायत की. शिकायत में पड़ोस के ही 10 लोगों पर मुशन की हत्या कर शव नदी किनारे फेंकने का आरोप लगायी. गुड़िया देवी के अनुसार मूशन की हत्या डायन बिसाही के चक्कर में की गई हैं (Murder in suspicion of witch bisahi). पुलिस ने आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की. थाना प्रभारी ने इस घटना से गिरिडीह एसपी अमित रेणु व एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो को अवगत कराया. वरीय अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच गंभीरता से करने का निर्देश दिया.
Murder in Giridih: डायन बिसाही के शक में अधेड़ की हत्या, 6 गिरफ्तार - Jharkhand News
अंधविश्वास के चक्कर में पड़कर कुछ लोग हत्या करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. इस तरह का मामला आए दिन सामने आ रहा है. इस बार एक अधेड़ की हत्या डायन बिसाही के चक्कर में कर दी गई (Murder in Giridih). हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरिडीह: डायन बिसाही के चक्कर में एक अधेड़ की हत्या कुछ लोगों ने कर दी (Murder in Giridih). यह घटना जिले के गावां थाना क्षेत्र के मालडा का है. मामला प्रतिवेदित होने के बाद पुलिस ने जांच की और घटना सत्य पाए जाने पर छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पूरे मामले की पुष्टि थाना प्रभारी पिंटू कुमार ने की है. बताया जाता है कि 11 अक्टूबर की शाम को मालडा नदी के पास मूशन ठाकुर नामक (55 वर्ष) का शव मिला था. मामले की सूचना पर थाना प्रभारी पिंटू कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया.
इसे भी पढ़ें: डायन बिसाही के शक में महिलाओं को मैला पिलाने का मामला, सभी आरोपी गिरफ्तार
बहू की शिकायत पर शुरू हुई जांच: शव मिलने के बाद मृतक की बहू गुड़िया देवी ने लिखित शिकायत की. शिकायत में पड़ोस के ही 10 लोगों पर मुशन की हत्या कर शव नदी किनारे फेंकने का आरोप लगायी. गुड़िया देवी के अनुसार मूशन की हत्या डायन बिसाही के चक्कर में की गई हैं (Murder in suspicion of witch bisahi). पुलिस ने आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की. थाना प्रभारी ने इस घटना से गिरिडीह एसपी अमित रेणु व एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो को अवगत कराया. वरीय अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच गंभीरता से करने का निर्देश दिया.