बगोदर,गिरिडीहः जिला के सरिया थाना क्षेत्र में रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. नगर केशवारी गांव के सिमराटोला में घरेलू विवाद में कत्ल हुआ है. जहां ससुर ने विवाद में पुत्रवधू पर कुल्हाड़ी से वार (Father in law killed daughter in law) कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है.
इसे भी पढ़ें- धनबाद में मिला महिला का शव, परिजनों ने ससुरालवालों पर लगाया हत्या का आरोप
गिरिडीह में हत्या (Murder in Giridih) की ये घटना सोमवार की है. घटना की सूचना मिलते ही सरिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है. वहीं हत्या के आरोपी ससुर व सास को गिरफ्तार कर लिया है. घटना को लेकर बताया जाता है कि घरेलू कलह के बाद खिरिया देवी के ससुर एतवारी मंडल अपनी पुत्रवधु पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. इस घटना पर लोगों ने दुख व्यक्त किया है.
इधर मौके पर पहुंचे जिप सदस्य हरिलाल मंडल ने घटना को दुखद बताया है. उन्होंने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है. साथ ही बच्चों की परवरिश को लेकर भी चिंता जताई है. मृतका का नाम खिरिया देवी है, उसके पति मनोज मंडल प्रवासी मजदूर है जो फिलहाल मुंबई में काम करने के लिए गया है. खिरिया देवी के तीन बच्चे हैं, जिसमें दो लड़की व एक लड़का है, सबसे बड़ी बच्ची की उम्र दस साल है. मां की मौत के बाद बच्चों के परवरिश की चिंता लोगों को सताने लगी है.