गिरिडीह: जिले के सीसीएल एरिया ने एमपीएल नाम के कंपनी को 10 हजार टन कोयला का ऑफर दिया है. इससे जिले की राजनीति गर्म हो गयी है. इसे लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा की इकाई झाकोमयू ने आंदोलन की चेतावनी दी है.
आंदोलन की चेतावनी
गिरिडीह के सीसीएल एरिया ने एमपीएल नाम के कंपनी को 10 हजार टन कोयला का ऑफर दिया है. इसे लेकर विरोध शुरू हो गया है. झामुमो की इकाई झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन ने सीधा आंदोलन की चेतावनी दी है. इस बाबत पपरवाटांड़ स्थित यूनियन कार्यालय में रविवार को झाकोमयू ने बैठक की. इसकी अध्यक्षता झाकोमयू के अध्यक्ष तेजलाल मंडल और संचालन दिलीप मंडल ने किया. बैठक में गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू मुख्य तौर पर शामिल हुए.
ये भी पढ़ें-भूख से मौत मामले पर बीजेपी का हेमंत सरकार पर निशाना, घांसी परिवारों को सरकारी सहायता देने की मांग की
कोलियरी बंद करने की साजिश
विधायक सोनू ने कहा कि एमपीएल को कोयला का ऑफर देकर लोकल सेल के असंगठित मजदूरों को बेरोजगार करने और कोलियरी बंद करने की साजिश रची जा रही है. अगर मजदूरों का पेट नहीं चलेगा तो कोलियरी का चक्का जाम होगा. यह अस्तित्व की लड़ाई है, जिसे आंदोलन और संघर्ष से परिणाम तक पहुंचाएंगे. विधायक ने कहा कि वो मजदूरों की लड़ाई लड़ते है. इसका फायदा ट्रक ऑनरों को भी होता है, जबकि ट्रक ऑनर एसोसिएशन के चंद नेता इसको क्रेडिट भी नहीं देते है. ट्रक ऑनरों को भी खुलकर सहभागिता देनी चाहिए.
भाजपा पर निशाना
गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कबरीबाद माइंस के सीटीओ प्रकरण पर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के लोग कहते है कि राज्य सरकार की ओर से सीटीओ नहीं दिया जा रहा है. दूसरी ओर उन्ही के लोग केंद्रीय पर्यावरण विभाग से टर्म ऑफ रिफरेंस दिलाने की बात करते है. उन्होंने कहा कि जिस दिन टर्म ऑफ रिफरेंस मिल जाएगा, वे 24 घंटे के अंदर सीटीओ दिला देंगें.